scriptPANCHAYAT CHUNAV : रैली निकाल बताया मतदान का महत्व | PANCHAYAT CHUNAV : importance of voting | Patrika News
अजमेर

PANCHAYAT CHUNAV : रैली निकाल बताया मतदान का महत्व

पंचायत चुनाव : स्वीप गतिविधियों के तहत हुए कई आयोजन

अजमेरJan 15, 2020 / 08:45 pm

dinesh sharma

PANCHAYAT CHUNAV : रैली निकाल बताया मतदान का महत्व

PANCHAYAT CHUNAV : रैली निकाल बताया मतदान का महत्व

ब्यावर ( अजमेर ) .

स्वीप प्रकोष्ठ की ओर से ग्राम पंचायत गोविंदपुरा मऌें महिला मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारी शलभ टंडन ने बताया कि निर्वाचक एवं रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एसडीएम ब्यावर जीएस संधू के निर्देशानुसार पंचायत समिति जवाजा में एक लाख 49 हजार 374 मतदाता 17 जनवरी को अपने गांव की सरकार चुनऌेंगे।
read more : भ्रमजाल : कौन जाने, अजमेर जिले में कितनी ग्राम पंचायत

इनमें पुरुष मतदाता 75 हजार 268 एवं महिला मतदाता 74 हजार 104 तथा दो ट्रांसजऌेंडर मताधिकार का प्रयोग करऌेंगे। इनमें से 987 दिव्यांग मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग करऌेंगे। स्वीप प्रकोष्ठ ब्यावर की ओर से सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता के तहत मतदाता जागरूकता अभियान द्वारा कई कार्यक्रम कराए गए।
read more : पतंगबाजी : बादलों के पार, आठ लाख का व्यापार

इसी कड़ी मऌें बुधवार को पंचायत गोविंदपुरा एवं गणेशपुरा मऌें मतदाता नुक्कड़ सभा एवं रैली निकाली गई। गांव की मुख्य हथाई पर ग्राम विकास अधिकारी अरुण कछौट आदि ने संबोधन मऌें मतदाताओं को मत का महत्व समझाते हुए निष्पक्ष व निडर होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
जागरूकता कार्यक्रम में बुजुर्ग महिलाओं एवं युवा मतदाताओं ने मतदान करने की शपथ ली। इसमें स्वीप सहायक प्रभारी खीमराज कटारिया, कल्याण सोनेल, धीरज, महेन्द्र कुमार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, विद्यालय के शिक्षक शमिल थे।

Home / Ajmer / PANCHAYAT CHUNAV : रैली निकाल बताया मतदान का महत्व

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो