scriptAjmer News : दरगाह कमेटी अध्यक्ष पद पर पठान की तीसरी बार ताजपोशी के आसार | Pathan will become chairman of Dargah Committee for the third time | Patrika News

Ajmer News : दरगाह कमेटी अध्यक्ष पद पर पठान की तीसरी बार ताजपोशी के आसार

locationअजमेरPublished: Jun 21, 2020 02:26:33 pm

ajmer dargah news : विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में प्रबंध संभालने वाली दरगाह कमेटी के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव सोमवार को दिल्ली में होंगे। इसमें अध्यक्ष पद पर मौजूदा सदर अमीन पठान की तीसरी बार ताजपोशी के आसार बने हैं।

Ajmer News : दरगाह कमेटी अध्यक्ष पद पर पठान की तीसरी बार ताजपोशी के आसार

Ajmer News : दरगाह कमेटी अध्यक्ष पद पर पठान की तीसरी बार ताजपोशी के आसार

अजमेर. विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह (dargah) में प्रबंध संभालने वाली दरगाह कमेटी के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव सोमवार को दिल्ली में होंगे। इसमें अध्यक्ष पद पर मौजूदा सदर अमीन पठान (amin pathan) की तीसरी बार ताजपोशी के आसार बने हैं। माना जा रहा है कि पिछले दो साल के कार्यकाल को देखते हुए कमेटी सदस्य पठान को ही इस बार भी अध्यक्ष बनाने के पक्ष में हैं। पठान ने दरगाह विकास के कई कार्य किए हैं। साथ ही भविष्य के लिए कुछ योजनाएं भी तैयार कर रखी हैं, जिन्हें अमलीजामा पहनाया जाना है। केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के नजदीकी होने का भी उन्हें फायदा मिल सकता है।
पठान के कार्यकाल पर एक नजर
-अजमेर में गरीब नवाज यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करवाया
-वर्षों से लम्बित सोलह खम्बा के पास टॉयलेट निर्माण कार्य शुरू
-दरगाह के निजाम गेट, अकबरी मस्जिद का जिर्णोद्धार
-उर्स के दौरान कायड़ विश्राम स्थली में जायरीन की सुविधा के लिए किए गए नवाचार
-विश्राम स्थली में वजू खाना, प्लेटफार्म निर्माण, डोरमेंट्री का विस्तार, टॉयलेट निर्माण
-दरगाह में सफाई व्यवस्था के लिए हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के साथ एमओयू
-झालरा परिसर व कायड़ में धूप से बचाव के लिए छतरियां लगवाई
-ख्वाजा मॉडल स्कूल का विस्तार
-गरीब नवाज गेस्ट के ब्लॉक का नवनिर्माण
-कोविड-19 के दौरान कमेटी की तरफ भोजन व खाद्य सामग्री का वितरण
-लॉकडाउन में फंसे विभिन्न राज्यों के जायरीन को उनके घर पहुंचाने के लिए आर्थिक मदद
यह कार्य प्रस्तावित
-दरगाह बाजार में मार्बल का फर्श निर्माण
-गरीब नवाज यूनिवर्सिटी का निर्माण
-दरगाह में चढऩे वाले गुलाब के फूलों का सदुपयोग
-दरगाह परिसर में अंडरग्राउंड केबल आदि का कार्य

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो