scriptPatrika Campaign – नौजवानों की यही पुकार, स्वच्छ चुनाव हो अबकी बार | Patrika Campaign - students rally for clean and fare election | Patrika News
अजमेर

Patrika Campaign – नौजवानों की यही पुकार, स्वच्छ चुनाव हो अबकी बार

कॉलेज और विश्वविद्याालय के युवाओं ने निकाली रैली

अजमेरAug 25, 2017 / 01:20 pm

सोनम

Patrika Campaign - students rally for clean and fare election

कॉलेज और विश्वविद्याालय के युवाओं ने निकाली रैली

कॉलेज और विश्वविद्यालय के युवाओं ने निकाली रैली अजमेर. छात्रसंघ चुनाव में लिंगदोह समिति की सिफारिशों की अनुपालना और स्वच्छ चुनाव को लेकर गुरुवार को नौजवान सड़कों पर निकले। लॉ कॉलेज, राजकीय कन्या महाविद्यालय और महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने राजस्थान पत्रिका के साथ रैली निकाली। युवाओं ने शहर को स्मार्ट और स्वच्छ रखने और निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव का आह्वान किया।
पत्रिका के सामाजिक सरोकार अभियान के तहत दोपहर १२ बजे राजकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राएं युवाओं और छात्रसंघ चुनाव की प्रत्याशियों ने रैली निकाली।जिसमें छात्राओं और छात्रसंघ के प्रत्याशियों में खासा उत्साह दिखाई दिया । छात्राओं ने युवाओं की यही पुकार, स्वच्छ चुनाव हों अबकी बार… लिंगदोह समिति की सिफारिशों की पालना हो….मतदान हमारा अधिकार है…जैसे नारे लगाकर जागरुकता का संदेश दिया।
इस दौरान किरण चौधरी, सुरमा रावत, रश्मि जांगिड़, शिल्पी गुर्जर, दीपिका और अन्य छात्राएं मौजूद रही। इसी तरह महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं ने आर्यभट्ट भवन, महाराणा प्रताप भवन, केंद्रीय पुस्तकालय, चाणक्य भवन और आसपास के इलाकों में रैली निकाली।
गौरव माथुर, नेहा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मोहित जैन, भगवानसिंह और अन्य छात्रों ने कैंपस को गंदा नहीं करने, चुनाव में निर्धारित सीमा के अनुरूप खर्च करने की शपथ ली। लॉ कॉलेज में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजीव भारद्वाज, अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मुरली बेनीवाल, रचित कच्छावा और अन्य छात्रों ने रैली निकाली।कॉलेज और विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में लिंगदोह समिति की सिफारिशों की अनुपालना और स्वच्छ चुनाव को लेकर गुरुवार को नौजवान सड़कों पर निकले।
व्याख्याता डॉ. सुमन मावर ने उन्हें चुनाव के दौरान परिसर और शहर को साफ रखने, शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने और लिंगदोह समिति की सिफारिशों पर अमल करने की शपथ दिलाई। निर्दलीय प्रत्याशी चेतना तरफारिया, राशि, भावना शर्मा, महिमा, भावना सिंह, नंदनी, योगिता, ममता, खुश्बू, दीपिका, सलोनी, वर्षा भट्ट, नेहा अग्रावत चेतना तरफारिया और अन्य मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो