scriptसडक़ पर नाच और गा कर लोगों को कर रहे कोरोना संक्रमण से जागरुक | People are aware of corona infection by dancing and singing on the roa | Patrika News
अजमेर

सडक़ पर नाच और गा कर लोगों को कर रहे कोरोना संक्रमण से जागरुक

कच्ची घोड़ी नृत्य व लोक गायन से किया जागरुक
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरुकता अभियान

अजमेरJun 23, 2020 / 08:21 pm

himanshu dhawal

सडक़ पर नाच और गा कर लोगों को कर रहे कोरोना संक्रमण से जागरुक

सडक़ पर नाच और गा कर लोगों को कर रहे कोरोना संक्रमण से जागरुक

अजमेर. राजकीय संग्रहालय के बाहर लोक नृत्य, कच्ची घोड़ी नृत्य, लोक गायन एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रेरित किया गया।

कोरोना वैश्विक महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए जागरुकता अभियान के तहत पर्यटन विभाग के सहयोग से मंगलवार को राजकीय संग्रहालय के बाहर लोगों को जागरुक किया गया। नृत्य और नाटक के माध्यम से सामाजिक दूरी बनाए रखने, मास्क पहनने, नियमित अंतराल में हाथ साफ करना एवं खांसी जुकाम के लक्षण दिखाई देने पर चिकित्सकीय सलाह लेने जैसे संदेश देकर पर्यटकों एवं आमजन को कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरुक किया गया। संग्रहालय वृत अधीक्षक नीरज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि संग्रहालय का समय ९ से १ और दोपहर ३ से शाम ५ बजे तक है। संग्रहालय में आने वालों की थर्मल स्क्रेनिंग और समय-समय पर सेनिटाइज भी कराया जाता है। कार्यक्रम में प्रद्युमन देथा, मथुरेश एवं योगेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Home / Ajmer / सडक़ पर नाच और गा कर लोगों को कर रहे कोरोना संक्रमण से जागरुक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो