scriptहवाई यात्रा का सपना रहा अधूरा, आप भी जानें आखिर अब तक क्यों नहीं शुरू हुई किशनगढ़ एयरपोर्ट से नियमित फ्लाइट | people waiting for regular flight from kishangarh airport | Patrika News
अजमेर

हवाई यात्रा का सपना रहा अधूरा, आप भी जानें आखिर अब तक क्यों नहीं शुरू हुई किशनगढ़ एयरपोर्ट से नियमित फ्लाइट

किशनगढ़ एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए हवाई सेवा शुरू करने की घोषणा को सरकार भूल गई है। किशनगढ़ के बाशिंदों को किशनगढ़ और दिल्ली के बीच नियमित हवाई सेवा

अजमेरFeb 15, 2018 / 07:52 pm

सोनम

people waiting for regular flight from kishangarh airport
कालीचरण/ मदनगंज-किशनगढ़. (अजमेर)

किशनगढ़ एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए हवाई सेवा शुरू करने की घोषणा को सरकार भूल गई है। अभी तक अजमेर जिले और किशनगढ़ के बाशिंदों को किशनगढ़ और दिल्ली के बीच नियमित हवाई सेवा का इंतजार है। वहीं अजमेर लोकसभा उप चुनाव की जल्दबाजी में शुरू की गई किशनगढ़-उदयपुर के बीच गिनी चुनी ही फ्लाइटें संचालित हो रही हैं। एयरपोर्ट प्रबंधन के आंकड़ों पर नजर डाले तो एक दिसम्बर से शुरू हुई किशनगढ़ से उदयपुर ? के बीच हवाई सेवा भी नियमित संचालित नहीं हो रही है। बीते ढाई महीनों में केवल 12 फ्लाइटों ने उड़ान भरी और पर्याप्त यात्री भार नहीं होने के कारण 23 जनवरी के बाद दो और फ्लाइटों ने उड़ान भरी। इस तरह से अब तक केवल 14 फ्लाइटों का ही संचालन हो सका।

Home / Ajmer / हवाई यात्रा का सपना रहा अधूरा, आप भी जानें आखिर अब तक क्यों नहीं शुरू हुई किशनगढ़ एयरपोर्ट से नियमित फ्लाइट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो