scriptअस्पतालों में माकूल इंतजाम, सावधानी की दरकार | Proper arrangements in hospitals, need for caution | Patrika News
अजमेर

अस्पतालों में माकूल इंतजाम, सावधानी की दरकार

ऑक्सीजन के पर्याप्त इंतजाम, तीन हजार सिलैण्डर प्रतिदिन उत्पादन, अन्य प्रदेशों से नहीं मंगवानी पड़ेगी लिक्विड ऑक्सीजन

अजमेरJan 12, 2022 / 12:53 pm

CP

अस्पतालों में माकूल इंतजाम, सावधानी की दरकार

अस्पतालों में माकूल इंतजाम, सावधानी की दरकार

अजमेर. कोविड 19 की पहली एवं दूसरी लहर के मुकाबले कोरोना की तीसरी लहर एवं ओमिक्रॉन वेरिएंट के मौजूदा संक्रमण काल में संभाग मुख्यालय सहित जिलेभर के चिकित्सा संस्थानों में ऑक्सीजन व अन्य चिकित्सा सुविधाएं पुख्ता हुई हैं। ऑक्सीजन उत्पादन की हाइटैक तकनीक भी अब हमारे पास है। ऐसे में कोरोना संक्रमण से घबराने की नहीं बल्कि सावधानी रखने की जरूत है।
जिलेभर में 39 ऑक्सीजन प्लांट

कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी और वेंटीलेटर की अनुपलब्धता के कारण कई लोगों की जान तक चली गई थी। लेकिन उन विषम हालात से सबक लेते हुए केन्द्र व राज्य सरकार के सहयोग एवं चिकित्सा विभाग की ओर से कई ऑक्सीजन प्लांट स्थापित हो चुके हैं। जिले में दूसरी लहर के बाद 39 नए ऑक्सीजन प्लांट बन चुके हैं।
यह है जिलेभर में ऑक्सीजन प्लांट की स्थिति

चिकित्सा संस्थान क्षमता सिलैण्डर

अरांई 15

राज.अस्पताल केकड़ी 35

राज.अस्पाल केकड़ी 65

राज.अस्पाल केकड़ी 75

डिविजनल रेलवे 50

जेएलएन पीडिएट्रिक 90
जनाना अस्पताल एनएचएम 90

सैटेलाइट (यूके डोनेशन) 110

पंचशील यूपीएचसी 35

चन्द्रवरदाई यूपीएचसी 35

राज. अस्पताल ब्यावर 65

राज.अस्पताल ब्यावर 35

राज. अस्पताल ब्यावर 75

राज. अस्पताल ब्यावर 20
क्षेत्रपाल हॉस्पिटल (प्राइवेट) 50

क्षेत्रपाल हॉस्पिटल(प्राइवेट) 41

यहां भी ऑक्सीजन प्लांट

भिनाय, श्रीनगर, पुष्कर, जवाजा, बिजयनगर सहित अन्य चिकित्सा संस्थानों में भी नए ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए हैं।

अन्य राज्यों से नहीं मंगवानी पड़ेगी लिक्विड ऑक्सीजन
दूसरी लहर में लिक्विड ऑक्सीजन के लिए भी मारामारी के हालात बन गए थे। दिल्ली, हरियाणा के बाद गुजरात से लिक्विड ऑक्सीजन के टैंकर मंगवाने पड़े थे। लेकिन इस बार जेएलएन हॉस्पिटल में लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट स्थापित होने से अब अन्य राज्यों पर निर्भरता कम हो गई है। लिक्विड ऑक्सीजन सहित 7 नए ऑक्सीजन प्लांट जेएलएन अस्पताल में और स्थापित हुए हैं।
इनका कहना है

दूसरी लहर के बाद अजमेर जिले में 39 ऑक्सीजन प्लांट स्थापित हुए हैं। अब ऑक्सीजन की कमी नहीं रहेगी। लगभग सभी ऑक्सीजन प्लांट स्थापित हो चुके हैं।

डॉ. के.के. सोनी, सीएमएचओ

Home / Ajmer / अस्पतालों में माकूल इंतजाम, सावधानी की दरकार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो