अजमेर

शर्मनाकः धार्मिक नगरी में खुलेआम देहव्यापार, बगल में पुलिस चौकी, गिरोह पूरी तरह बेखौफ

धार्मिक नगरी अजमेर में खुलेआम देहव्यापार चल रहा है। कुछ महिला और युवतियां यहां दिन दहाड़े बीच बाजार में खड़ी होती हैं और मनचले सड़क पर उनसे सौदा करते हैं।

अजमेरJun 11, 2021 / 04:11 pm

Kamlesh Sharma

फोटो – जय माखीजा

अमित काकड़ा/अजमेर। धार्मिक नगरी अजमेर में खुलेआम देहव्यापार चल रहा है। कुछ महिला और युवतियां यहां दिन दहाड़े बीच बाजार में खड़ी होती हैं और मनचले सड़क पर उनसे सौदा करते हैं। खास बात यह है कि इन्हें पुलिस या प्रशासन का किसी तरह का कोई डर नहीं है। राजस्थान पत्रिका के स्टिंग ऑपरेशन में गुरुवार को इसका खुलासा हुआ।
पत्रिका टीम दोपहर पौने दो बजे छोटे धड़े की नसियां के सामने स्थित सुभाष उद्यान की दीवार के पास पहुंची तो वहां एक युवती एक बाइक सवार से बात कर रही थीं। उससे सौदा नहीं पटा तो वह पत्रिका टीम के सदस्य के पास आ गई और खुलकर सौदा करने लगी। उसने पांच सौ रुपए बताए। टीम सदस्य ने जब पुलिस में पकड़े जाने की बात कही तो उसने बिना किसी भय के कहा कि यहां किसी से कोई खतरा नहीं है।
किसी से कोई खतरा नहीं
महावीर सर्किल की तरफ स्थित सुभाष उद्यान की दीवार के पास खड़ी युवती ने जैसे ही युवक को देखा बोली ‘चलना है क्या, पांच सौ रुपए लगेंगे…’ युवक ने जैसे ही हां कहा, वह उसकी बाइक पर बैठ गई। युवक ने बजरंग गढ़ चौराहे की तरफ ले जाते हुए पूछा… तुम्हारे पास जगह है क्या तो उसका जवाब था कि नहीं इन दिनों गेस्ट हाउस बंद है। वहां किसी से खतरा नहीं था। अभी तो आपको अपनी ही जगह लेकर चलना पड़ेगा…। युवक ने पूछा पुलिस से कोई खतरा है क्या…तो युवती ने कहा नहीं, किसी से कोई खतरा नहीं है…।
बीच में रोका तो बोली पहले 500 रुपए दो…
युवक ने पूछा…एक आदमी को और साथ ले सकते हैं क्या? तो युवती ने कहा …हां, लेकिन एक हजार रुपए लगेंगे। इस पर युवक ने कहा कि मेरा एक दोस्त आ रहा है, उसी की कार में चलेंगे…इतना कहकर वह युवती को वापस उसी स्थान पर लेकर आ गया, जहां से उसे बाइक पर बैठाया था। लेकिन युवती ने बीच रास्ते में ही कह दिया था कि अब तो पांच सौ रुपए लगेंगे, चाहे कोई दूसरा आए या नहीं…।
…और बुला लिया परिचित को
युवक जैसे ही उसे वापस वहीं लेकर पहुंचा और कार वाले दोस्त का इंतजार करने लगा, युवती को भनक लग गई। उसने अपने एक परिचित को वहां बुला लिया और कहा कि पहले पांच रुपए निकालो, नहीं तो जाने नहीं देंगे। युवती का परिचित युवक जैसे ही कुछ करता, पत्रिका टीम का दूसरा सदस्य वहां पहुंच गया। उसके हाथ में कैमरा देख कर वह वहां से भाग गया।
आसपास के लोग भी परेशान
सुभाष उद्यान के पास जहां जिश्मफरोशी का यह धंधा चल रहा है, वहां गन्ने के रस के ठेले आदि खड़े रहते हैं। सामने एक शॉपिंग कॉम्पलेक्स है, पास में ही मंदिर है। इसलिए कई लोगों की आवाजाही बनी रहती है। ठेले वालों से इस बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि यह इनका रोज का काम हो गया है, हम खुद परेशान हो चुके हैं, इनकी पूरी गैंग है…। उन्होंने बताया कि कई बार पुलिस को मौखिक जानकारी भी दी गई लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।
मारपीट पर भी हो जाते हैं उतारू
स्टिंग ऑपरेशन में सामने आया कि इसमें एक महिला भी शामिल हंै। वह सुभाष उद्यान के बाहर एक छोर से दूसरे छोर तक घूमती रहती है और नजर बनाए रखती है। बात नहीं बनती तो यह लोग मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। आसपास खड़े इनके गिरोह के लड़के और अन्य युवतियां सरेआम लोगों से मारपीट करती हैं। ऐसी ही एक वारदात एक दिन पहले बुधवार सुबह भी हुई जिसे पत्रिका फोटोग्राफर ने कैमरे में कैद किया।
यह है स्टिंग का उद्देश्य
देहव्यापार के इस धंधे का सच प्रशासन के सामने रखने के उद्देश्य से यह स्टिंग ऑपरेशन किया गया है। स्टिंग टीम ने केवल इसमें लिप्त युवती से बातचीत कर सच जानने की कोशिश की है। बातचीत की रिकॉडिंग पत्रिका के पास मौजूद है।
इनका कहना है…
सुभाष उद्यान के आसपास खानाबदोश बैठे रहते हैं। उनके साथ कोई महिला बैठी है तो उसका तो कैसे पता लगाया जाए कि वह क्यों बैठी है। अब तक कोई शिकायत भी नहीं मिली। मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
शमशेर खां, थानाप्रभारी कोतवाली
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.