scriptपशुपालकों को सालभर की कमाई देता है पुष्कर पशु मेला | Pushkar cattle fair gives year-round earnings to cattle owners | Patrika News
अजमेर

पशुपालकों को सालभर की कमाई देता है पुष्कर पशु मेला

पशुपालकों को करोड़ों तो सरकारी विभागों को होती है लाखों की आय

अजमेरOct 06, 2021 / 02:29 am

CP

पशुपालकों को सालभर की कमाई देता है पुष्कर पशु मेला

पशुपालकों को सालभर की कमाई देता है पुष्कर पशु मेला

अजमेर. पशुओं की खरीद-फरोख्त कर किसान एवं पशुपालक अपनी आजीविका चलाता है। छोटे पशुओं को पाल कर समय आने पर उनकी खरीद-फरोख्त कर अपनी आमदनी का जरिया बनाते हैं। इनमें पुष्कर पशु मेला पशुपालकों के लिए सालभर के त्यौहार सरीखा होता है। पशुपालक एवं किसान पुष्कर मेले में सर्वाधिक पशुओं की खरीद-फरोख्त करते हैं। अगर आंकड़ों को देखें तो करोड़ों रुपए की आय पशुपालकों को पुष्कर मेले से होती है। मगर इस वर्ष नवम्बर माह में भरने वाले पुष्कर मेले को निरस्त करने के फरमान से पशुपालक चिंतित हैं।
कार्तिक मास में पुष्कर में आयोजित होने वाला पुष्कर पशु मेला सालभर की कमाई का जरिया है। पुष्कर पशु मेले में अजमेर, नागौर, भीलवाड़ा, टोंक के अलावा जयपुर, पाली, जालौर, सिरोही, बाड़मेर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, सीकर आदि जिलों से पशुपालक पशुओं को लेकर आते हैं।
पुष्कर मेला से साल दर साल हो रही आय

वर्ष पशुपालकों को आय (लाखों में) विभाग को आय रवन्ना से आय
2009-10 887.65 63657 61787
2010-11 745.83 257331 44123
2011-12 1225.87 327545 51431
2012-13 935.13 252290 51154
2013-14 876.40 279565 32936
2014-15 911.49 389562 39114
2015-16 705.96 349178 22661
2016-17 705.75 385795 19514
2017-18 131.05 279945 6908
2018-19 575.06 380825 15020
ऊंट और अश्व की बढ़ रही मेले में आमद

पुष्कर पशु मेले में ऊंट एवं अश्वों की आवक तेजी से बढ़ी है। अगर पिछले कुछ सालों के आंकड़ों में नजर डालें तो गोवंश व भैंस वंश की आमद घटी है, जबकि उष्ट्र वंश व अश्व वंश की संख्या में इजाफा रहा है।
वर्ष उष्ट्रवंश अश्ववंश
2015 5215 4312

2016 3919 4259

2017 3954 3339

2019 3298 3734

Home / Ajmer / पशुपालकों को सालभर की कमाई देता है पुष्कर पशु मेला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो