scriptहाइटेंशन लाइन की चपेट में करंट से तीन भैंसें मरी | Pushkar- Three buffalo died due to the currents of the Hightention Lin | Patrika News
अजमेर

हाइटेंशन लाइन की चपेट में करंट से तीन भैंसें मरी

ग्रामीणों ने जताया रोष, मुआवजे की मांग

अजमेरOct 10, 2019 / 08:34 pm

baljeet singh

हाइटेंशन लाइन की चपेट में करंट से तीन भैंसें मरी

पुष्कर के देवनगर गांव में हाइटेंशन बिजली के टूटे तारों की करंट से मृत भैंसें।

पुष्कर. निकटवर्ती ग्राम देवनगर व तिलोरा रोड के बीच स्थित खेत में 11 हजार केवी हाइटेंशन लाइन केतार टूटकर गिरने पर करंट लगने से तीन भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों में रोष उत्पन्न हो गया तथा मुआवजे की मांग की। सूचना मिलते ही पुलिस के साथ विद्युत निगम के अधिकारी ने घटना स्थल पर पहुंचकर मौका रिपोर्ट तैयार की।
पीडि़त भैंस मालिक हरि सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि खेत में 11 हजार केवी लाइन के तार टूटे हुए थे। खेत में चरने के दौरान करंटयुक्त तारों के चपेट में आने से उसकी तीनों भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई। हरि सिंह ने आरोप लगाया कि विद्युत निगम की लापरवाही के चलते भैंसों की मौत हुई है। उसने करीब तीन लाख रुपए के मुआवजे की मांग की।
घटना स्थल पर पहुंचे विद्युत निगम के सहायक अभियंता मोहन जादौन ने बताया कि गिलहरी के कारण तार टूटे पाए गए। भैंसों की मौत को हाइटेंशन के करंट से हुई है। मौका रिपोर्ट बनाकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के साथ उच्चाधिकारियों को प्रकरण प्रेषित कर दिया जाएगा। इसके बाद मुआवजा देने के बारे मे निर्णय होगा।

Home / Ajmer / हाइटेंशन लाइन की चपेट में करंट से तीन भैंसें मरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो