scriptचुनावी रणक्षेत्र में बोले राहुल गांधी- सत्ता में आए तो युवाओं को कारोबार शुरू करने के लिए सरकारी विभागों से नहीं लेनी पड़ेगी अनुमति | Rahul Gandhi reached Ajmer Addressed to the meeting | Patrika News
अजमेर

चुनावी रणक्षेत्र में बोले राहुल गांधी- सत्ता में आए तो युवाओं को कारोबार शुरू करने के लिए सरकारी विभागों से नहीं लेनी पड़ेगी अनुमति

सत्ता में आए तो कर्ज नहीं चुकाने पर किसानों को नहीं जाने देंगे जेल में- राहुल
किसान, महिलाओं और युवाओं को साधने की कोशिश, अंबानी को फिर बताया चोर ,कहा चौकीदार ने झूठे वायदे किए

अजमेरApr 25, 2019 / 03:41 pm

Preeti

Rahul Gandhi reached Ajmer Addressed to the meeting

चुनावी रणक्षेत्र में बोले राहुल गांधी- सत्ता में आए तो युवाओं को कारोबार शुरू करने के लिए सरकारी विभागों से नहीं लेनी पड़ेगी अनुमति

अजमेर. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को राजस्थान के मध्य में स्थित अजमेर जिले के बांदनवाड़ा कस्बे में भी किसानों, महिलाओं और युवाओं को साधने की कोशिश की। उन्होंने दोहराया कि कांग्रेस सत्ता में आएगी तो दो बजट पेश किए जाएंगे, इसमें एक बजट सिर्फ किसानों का होगा। कर्जा नहीं चुकानेे वाला किसान अब जेल नहीं जाएगा। युवाओं को रोजगार देने का वादा करते हुए राहुल ने कहा कि 10 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा और 22 लाख सरकारी नौकरियों में खाली पड़े पद भरे जाएंगे। उन्होंने यह भी वादा किया कि अब युवाओं को उद्योग शुरू करने के लिए सरकारी विभागों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। महिलाओं के लिए राहुल ने कहा कि न्याय योजना का पैसा उनके ही खाते में आएगा और 33 प्रतिशत नौकरियां महिलाओं के लिए रिजर्व की जाएगी।
-चौकीदार चोर है के लगवाए नारे

राहुल के 26 मिनट के भाषण में इस बार भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ अनिल अंबानी, मेहुल, नीरव, माल्या, ललित मोदी भी निशाने पर रहे। राहुल ने भाषण के शुरुआत में ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को झूठा बताते हुए यह सवाल किया कि ‘आपके खाते में 15 लाख रुपए आए क्या ।’ उन्होंने इस दौरान चौकीदार चोर के नारे भी लगवाए और कहा कि चौकीदार झूठ बोलता है। कांग्रेस ने अर्थशास्त्री से चर्चा कर न्याय योजना बनाई है। इसका सबसे ज्यादा फायदा अजमेर के लोगों को होगा, क्योंकि यहां 12 हजार से कम आय वाले कई लोग हैं। राहुल ने एक बार फिर अनिल अंबानी के चोर बताते हुए कहा कि मोदी सरकार ने पांच साल में अंबानी, नीरव, मेहुल, ललित, माल्या के खाते में धड़ाधड़ पैसे डाले। उनका कर्जा माफ कर दिया गया। यह सभी आज बाहर हैं और देश का किसान अगर 30 हजार रुपए का कर्जा नहीं चुकाए तो उसे जेल में डाल दिया जाता है लेकिन 2019 के चुनाव के बाद ऐसा नहीं होगा। कोई भी किसान कर्जा नहीं चुकाने के लिए जेल में नहीं जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो