scriptइन्द्रदेव ने बरसाई थी रहमत, अब ‘सोना’ उगलेगी धरती | Rain : Agriculture news in ajmer | Patrika News
अजमेर

इन्द्रदेव ने बरसाई थी रहमत, अब ‘सोना’ उगलेगी धरती

अन्नदाता को आस : रबी में बुवाई का अंतिम दौर, चने की हुई है रिकॉर्ड बुवाई

अजमेरDec 13, 2019 / 05:37 pm

Preeti

इन्द्रदेव ने बरसाई थी रहमत, ‘सोना’ उगलेगी अब धरती

इन्द्रदेव ने बरसाई थी रहमत, ‘सोना’ उगलेगी अब धरती

अजमेर. मानसून(monsoon) में इस बार इन्द्रदेव ने जिले पर जमकर रहमत बरसाई( heavy rain in ajmer )। यही कारण रहा कि अधिकांश नाडी, तालाब छलछला गए और कुएं रिचार्ज होने से इनके जलस्तर में वृद्धि हुई है। इसको देखते हुए किसानों(farmers) ने बुवाई में खासा रुझान दिखाया है। जिले में रबी(Rabi Sowing) में लगभग सभी फसलों में अच्छी बुवाई हुई है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस बार धरती सोना उगलेगी। पानी का समुचित प्रबंध हो जाने से किसानों को खरीफ(khareeph) में बारिश(rain in ajmer) से हुए खराबे के बाद अब रबी में मुनाफे की उम्मीद बंधी है।
Read more: .…..तो चना भर देगा किसानों की झोली
कृषि विभाग(Agriculture Department) को रबी की फसल में मिला लक्ष्य लगभग पूरा हो चुका है। जिले में खरीफ की फसल में देरी से खाली हुए खेतों में अब बुवाई का अंतिम दौर चल रहा है। इसमें गेहूं और जौ की कुछ बुवाई जारी है। अन्य फसलों की बुवाई पूरी हो चुकी है। जिले में अनाज में 51568 हैक्टेयर, दलहन में 1,25,038 हैक्टेयर, खाद्यान्न में कुल 1,76,606 हैक्टेयर, तिलहन में 35685 और अन्य फसलों में 9366 समेत कुल 221657 हैक्टेयर क्षेत्र में बुवाई की जा चुकी है।
Read more: Electrical connection : इंद्र देव की मेहरबानी से बढ़े …

फसल प्राप्त लक्ष्य लक्ष्य प्राप्ति (अजमेर, ब्यावर, केकड़ी)

हैक्टेयर योग

गेहूं 50000 7700 17220 8800 33720

जौ 22000 4360 8988 4500 17848
चना 95000 22000 38553 64485 125038

अन्य दालें 1000 0 0 0 0

सरसों 45000 1350 2916 29211 33477

तारामीरा 5000 1050 908 250 2208

जीरा 0 300 620 0 920
सब्जियां 0 1050 241 0 1291

हराचारा 0 2200 1045 0 3245

अन्य 18000 120 190 3600 3910

कुल योग 236000 40130 70681 110846 221657

इनका कहना है…

तालाबों में पर्याप्त पानी होने और कुओं का जलस्तर बढऩे से किसानों ने बुवाई में खासा रुझान दिखाया है। चने की रिकॉर्ड बुवाई की गई है। कुछ किसान गेहूं की पछेती बुवाई कर रहे हैं। अंतिम आंकड़े आने अभी शेष हैं।
-वी. के. शर्मा, उप निदेशक, कृषि विभाग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो