Rain in ajmer: आनासागर झील हुई लबालब, खोले दो चैनल गेट
अजमेरPublished: Aug 04, 2021 09:52:55 am
सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता आनंद त्रिपाठी की अगुवाई में टीम ने गेट नंबर 3 और 4 को खोला। आठ-आठ इंच गेट खुलते ही पानी की निकासी शुरू हो गई।


anasagar lake in 2021
अजमेर. बरसात से लबालब हुई आनासागर झील से पानी की निकासी के लिए सिंचाई विभाग ने दो चैनल गेट खोल दिए। जिला प्रशासन आनासागर का गेज 11 फीट आने तक अतिरिक्त पानी को चैनल गेट के जरिए छोडऩा जारी रखेगा।