scriptRain in Ajmer: सावन में बरसात की झड़ी, शहर में उफना पानी | Rain in Ajmer: Rain shavers in city, weather turns pleasant | Patrika News
अजमेर

Rain in Ajmer: सावन में बरसात की झड़ी, शहर में उफना पानी

बाहरी इलाकों और निचली बस्तियों में गलियों में पानी भर गया। सुबह से रुक-रुक कर बरसात का दौर चला।

अजमेरJul 31, 2021 / 08:59 am

raktim tiwari

rain in ajmer city

rain in ajmer city

अजमेर. जुलाई के अंतिम दिन इंद्रदेव मेहरबान हो गए। घनघोर घटाएं शनिवार सुबह अजमेर में झमाझम बरसी। बारिश ने शहर को जलमग्न कर दिया। जगह-जगह सड़कों-चौराहों पर तेज रफ्तार से पानी उफन पड़ा। बाहरी इलाकों और निचली बस्तियों में गलियों में पानी भर गया। सुबह से शाम तक रुक-रुक कर बरसात का दौर चला।
अलसुबह से टपका-टपकी करने वाली घटाएं सुबह 6 बजे से झमाझम बरसीं। करीब 8.30 बजे तक तेज बरसात हुई। वैशाली नगर, पंचशील, शास्त्री नगर, गुलाबबाड़ी, नाका मदार, आदर्श नगर नसीराबाद रोड, ब्यावर रोड, नाका मदार, चंदवरदायी नगर, रामगंज, अजय नगर, तारागढ़, फायसागर और आसपास के इलाकों में पानी उफना।
पानी में डूब गई सड़कें

सावित्री चौराहा, रोडवेज बस स्टैंड, मेयो लिंक रोड, राजा साईकिल, अलवर गेट, वैशाली नगर में एमपीएस स्कूल के सामने, शास्त्री नगर, पंचशील, केसरगंज, मदन गोपाल मार्ग, रामगंज, सम्राट अशोक उद्यान-जयपुर रोड और क्षेत्रों में पानी सड़कों पर भर गया। प्रमुख मार्गों और अंदरूनी क्षेत्रों में सड़कों पर कहीं-कहीं घुटनों तक पानी भर गया। ऋषि घाटी, बाबूगढ़ से उफनते पानी ने गंज सर्किल अैार सुभाष उद्यान के सामने तालाब बना दिया। तारागढ़ पहाड़ी से उफनता पानी दरगाह बाजार-नला बाजार में बह गया। पंचशील, जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, सिविल लाइंस, टोडरमल मार्ग, बजरंगगढ़ पर भी यही हाल नजर आया।
स्टेशन रोड-मदार गेट के हाल
मार्टिंडल ब्रिज की तीसरी भुजा के नीचे, स्टेशन रोड-मदार गेट, क्लाक टॉवर से गांधी भवन तक पानी नजर आया। रोडवेज बस स्टैंड, गुलाबबाड़ी, जयपुर रोड पर कांकरदा भूणाबाय, बंद्या गांव, घूघरा घाटी और आसपास के इलाकों में पहाड़ी से सड़क पर पानी उफना।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो