scriptrajasthan ajmer, 25 thousand reward smuggle, Bhilwara police | 25 हजार का ईनामी तस्कर विक्रम सारण चौखा से गिरफ्तार | Patrika News

25 हजार का ईनामी तस्कर विक्रम सारण चौखा से गिरफ्तार

locationअजमेरPublished: Jun 07, 2023 06:35:52 pm

Submitted by:

manish Singh

कामयाबी : अजमेर रेंज पुलिस की संयुक्त टीम की कार्रवाई, भीलवाड़ा जिले के दो सिपाही की हत्या के प्रकरण में दो साल से वांछित

25 हजार का ईनामी तस्कर विक्रम सारण चौखा से गिरफ्तार
25 हजार का ईनामी तस्कर विक्रम सारण चौखा से गिरफ्तार

अजमेर.
भीलवाड़ा जिले के पुलिस के जवानों पर गोली मारकर हत्या के मामले में फरार चल रहे 25 हजार के ईनामी अपराधी विक्रम सारण उर्फ विक्की को अजमेर पुलिस ने दबोचने में कामयाबी हासिल की है। आरोपित की पुलिस को दो साल से तलाश थी। प्रकरण में अजमेर व भीलवाड़ा पुलिस अब तक 15 अपराधियों को पकड़ा कर जेल भेज चुकी है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.