scriptनिजामगेट पर विस्फोटक की अफवाह, आतिशबाजी की सामग्री सहित 4 शांतिभंग में गिरफ्तार | Rajasthan ajmer, dargah, dargah thana, rumor of explosives in dargah | Patrika News
अजमेर

निजामगेट पर विस्फोटक की अफवाह, आतिशबाजी की सामग्री सहित 4 शांतिभंग में गिरफ्तार

पत्रिका देर रात : निजाम गेट पर आतिशबाजी का था इरादा, टोका तो आरएसी के जवानों से की धक्का-मुक्की

अजमेरMar 13, 2024 / 02:45 am

manish Singh

निजामगेट पर विस्फोटक की अफवाह, आतिशबाजी की सामग्री सहित 4 शांतिभंग में गिरफ्तार

निजामगेट पर विस्फोटक की अफवाह, आतिशबाजी की सामग्री सहित 4 शांतिभंग में गिरफ्तार

अजमेर. दरगाह निजामगेट पर मंगलवार रात मुम्बई से आए जायरीन युवक के साथ आतिशी सामान लेकर आए खादिम समुदाय के युवकों का दरगाह सुरक्षा में तैनात जवानों से विवाद हो गया। नोक-झोंक, धक्का-मुक्की के बाद दरगाह थाना पुलिस ने जायरीन समेत चार जनों को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया। हालांकि चारों की गिरफ्तारी के बाद दरगाह क्षेत्र में युवकों के विस्फोटक सामग्री के साथ पकड़े जाने की अफवाह तेजी से फैल गई।

जानकारी अनुसार मंगलवार रात करीब साढे 12 बजे महाराष्ट्र, पुणे के नान्देड़ से आए जायरीन संग्रामसिंह पुत्र दत्ता राव के पैदल दरगाह आने पर खादिम समुदाय के कुछ युवक आतिशबाजी का सामान लेकर निजामगेट पहुंचे। यहां सुरक्षा में तैनात आरएसी के जवानों की ओर से आतिशबाजी से रोकना खादिम समुदाय के युवकों को नागवार गुजरा। आरएसी के जवानों से कहासुनी के बाद नौबत हाथापाई की आ गई। सूचना मिलते ही दरगाह थाने से हैडकांस्टेबल दरियाव खान पुलिस जाप्ते के साथ पहुंचे। पुलिस जायरीन संग्राम सिंह राव के साथ अजमेर के खादिम तारिक मोहम्मद लईक, सैयद फखरे आजम उस्मानी व उत्तराखंड निवासी मुन्ना अहमद को थाने ले आई। पुलिस ने उनसे आतिशबाजी का सामान जब्त करते हुए शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

निजामगेट पर विस्फोटक की अफवाह, आतिशबाजी की सामग्री सहित 4 शांतिभंग में गिरफ्तार

बम की अफवाह से ‘दहशत’

निजाम गेट पर आतिशी सामान के साथ पकड़े गए युवकों के पास विस्फोटक और बम की अफवाह दरगाह क्षेत्र में फैल गई। हालांकि दरगाह थाना पुलिस ने बम व विस्फोटक सामग्री से इनकार किया है। पड़ताल में सामने आया कि युवकों के पास मल्टी स्काई शॉट आतिशबाजी की सामग्री थी।

इनका कहना है…

आतिशबाजी के लिए खादिम समुदाय के कुछ युवक आए थे। आरएसी के जवानों ने रोकना चाहा तो विवाद कर दिया। दरगाह थाना पुलिस ने चार को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है।

देवेन्द्र कुमार विश्नोई, एसपी अजमेर

निजामगेट पर विस्फोटक की अफवाह, आतिशबाजी की सामग्री सहित 4 शांतिभंग में गिरफ्तार
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8uaz10

Home / Ajmer / निजामगेट पर विस्फोटक की अफवाह, आतिशबाजी की सामग्री सहित 4 शांतिभंग में गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो