script12वीं कला वर्ग का परिणाम 92.35 प्रतिशत रहा, बेटियां रही अव्वल | rajasthan board ajmer, 12th arts result, girls first | Patrika News
अजमेर

12वीं कला वर्ग का परिणाम 92.35 प्रतिशत रहा, बेटियां रही अव्वल

अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने गुरुवार को 12वीं कला वर्ग व वरिष्ठ उपाध्याय के नतीजे घोषित कर दिए। जयपुर के शिक्षा संकुल भवन में शिक्षा मंत्री बी. डी. कल्ला ने बटन दबाकर परिणाम जारी किया। कला का परिणाम 92.35 रहा।

अजमेरMay 25, 2023 / 07:31 pm

tarun kashyap

result_new_2.jpg
वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का उत्तीर्ण प्रतिशत 84.61 रहा। कला वर्ग में गत वर्ष के मुकाबले 3.98 प्रतिशत परिणाम कम रहा। कला वर्ग में बेटियों ने एक बार फिर बाजी मारी। छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 94.06, जबकि छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 90.65 रहा। कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 92.35 रहा।
कला वर्ग का परिणाम :

एक नजरकुल परीक्षा में बैठे : 705415

छात्र : 353203

छात्राएं : 352212

छात्र परिणाम का आंकड़ा

प्रथम श्रेणी : 136267

द्वितीय श्रेणी : 150803
तृतीय श्रेणी : 33087

उत्तीर्ण : 35

कुल : 320192

पूरक : 9638

छात्राओं के परिणाम का आंकड़ा

प्रथम श्रेणी : 190146द्वितीय श्रेणी : 118351

तृतीय श्रेणी : 22768उत्तीर्ण : 27
कुल : 331292पूरक : 7200

कुल परिणाम

प्रथम श्रेणी : 326413द्वितीय श्रेणी : 269154

तृतीय श्रेणी : 55855उत्तीर्ण : 62

कुल : 651484पूरक : 16838

वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का परिणाम भी जारी
अजमेर. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से वरिष्ठ उपाध्याय मुख्य परीक्षा 2023 का परिणाम भी गुरुवार को जारी कर दिया गया। परीक्षा में 5470 परीक्षार्थी बैठे। इनमें से 4628 उत्तीर्ण हुए। प्रतिशत 84.61 रहा। 250 परीक्षार्थियों पूरक घोषित किए गए।परिणाम : एक नजर
छात्रों का आंकड़ा

प्रथम श्रेणी : 663

द्वितीय श्रेणी : 940

तृतीय श्रेणी : 491

कुल : 2094

पूरक : 130

प्रतिशत : 80.23

छात्राओं का आंकड़ाप्रथम श्रेणी : 1124
द्वितीय श्रेणी : 987तृतीय श्रेणी : 423

कुल : 2534पूरक : 120

प्रतिशत : 88.60

Home / Ajmer / 12वीं कला वर्ग का परिणाम 92.35 प्रतिशत रहा, बेटियां रही अव्वल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो