12वीं कला वर्ग का परिणाम 92.35 प्रतिशत रहा, बेटियां रही अव्वल
अजमेरPublished: May 25, 2023 07:31:45 pm
अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने गुरुवार को 12वीं कला वर्ग व वरिष्ठ उपाध्याय के नतीजे घोषित कर दिए। जयपुर के शिक्षा संकुल भवन में शिक्षा मंत्री बी. डी. कल्ला ने बटन दबाकर परिणाम जारी किया। कला का परिणाम 92.35 रहा।
वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का उत्तीर्ण प्रतिशत 84.61 रहा। कला वर्ग में गत वर्ष के मुकाबले 3.98 प्रतिशत परिणाम कम रहा। कला वर्ग में बेटियों ने एक बार फिर बाजी मारी। छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 94.06, जबकि छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 90.65 रहा। कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 92.35 रहा।