scriptरणथम्भौर: सिद्धि को मिल गया नया साथी | ranthambore tiger reserve siddhi have new partner | Patrika News
अजमेर

रणथम्भौर: सिद्धि को मिल गया नया साथी

बाघ-टी-120 और बाघिन टी-124 ने बनाई टेरेटरी

अजमेरOct 18, 2021 / 12:36 am

Amit

रणथम्भौर: सिद्धि को मिल गया नया साथी

रणथम्भौर: सिद्धि को मिल गया नया साथी

सवाईमाधोपुर. रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान में इन दिनों एक नया बाघ-बाघिन के जोड़े ने अपनी टेरेटरी बना ली है। यह जोड़ा बाघ टी-120 व बाघिन टी-124 यानि रिद्धि का है। दोनों एक साथ विचरण करते नजर आ रहे हैं। वन विभाग के अनुसार बाघ बाघिन के इस नए जोड़े का विचरण पिछले कई दिनों से रणथम्भौर से दो, तीन व चार नम्बर जोन में रहता है।पिछले दिनों यह बाघ बाघिन का जोड़ा तांबाखान पर पर्यटकों को नजर आया था।
खुशखबरी मिलने के आसार
वन्यजीव प्रेमियों की माने तो रणथम्भौर में एक बार फिर से खुशखबरी मिलने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। हालांकि बाघिन टी-124 शुक्रवार शाम को अकेले ही पर्यटकों को तांबाखान इलाके में विचरण करती नजर आई थी।
पिछले कुछ दिनों से बाघ टी-120 व बाघिन टी-124 एक साथ नजर आ रहे है। आम तौर पर वन्यजीवन में ऐसा होता रहता है।
संजीव शर्मा, एसीएफ, रणथम्भौर बाघ परियोजना, सवाईमाधोपुर।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो