scriptRAS 2018: बकाया साक्षात्कार शुरू होंगे 21 जून से | RAS 2018: 1041 Aspirants appears in interview From 21st june | Patrika News
अजमेर

RAS 2018: बकाया साक्षात्कार शुरू होंगे 21 जून से

1041 अभ्यर्थी होंगे साक्षात्कार में शामिल। अभ्यर्थियों का लानी होगी 72 घंटे पूर्व की कोविड-19 रिपोर्ट।

अजमेरJun 19, 2021 / 08:16 am

raktim tiwari

RAS mains 2018 interview

RAS mains 2018 interview

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरएएस 2018 के बकाया साक्षात्कार की तिथियां जारी कर दी हैं। साक्षात्कार 21 जून से प्रारंभ होंगे।

सचिव शुभम चौधरी ने बताया कि कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के कारण भर्ती परीक्षाएं और आरएएस साक्षात्कार स्थगित करने पड़े थे। आरएएस के बकाया साक्षात्कार 21 जून से प्रारंभ होंगे। साक्षात्कार 13 जुलाई तक चलेंगे। मालूम हो कि आयोग ने 1051 पदों की एवज में 2010 अभ्यर्थियों को किया साक्षात्कार के लिए उत्तीर्ण किया है।

सर्टिफिकेट-दस्तावेज लाना जरूरी
कोरोना संक्रमण के चलते आयोग ने आरएएस 2018 के साक्षात्कार में शामिल अभ्यर्थियों से 72 घंटे से पूर्व की कोविड-19 जांच रिपोर्ट लानी अनिवार्य की है। इसके अलावा साक्षात्कार में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थी ऑनलाइन भर गए विस्तृत आवेदन पत्र की प्रति, अटेस्टेशन फार्म और 26 नवम्बर 2020 और इसके बाद भरे गए प्राथमिकता क्रम की दो प्रतियां और दस्तावेजों के साथ आयोग में प्रस्तुत करने होंगे। आयोग ने साफ किया है कि साक्षात्कार पत्र ऑफलाइन नहीं भेजे जाएंगे।
यूं चले अब तक साक्षात्कार
आयोग ने 22 से 26 मार्च तक आरएएस 2018 के प्रथम चरण के साक्षात्कार कराए थे। इसमें 300 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इसके बाद आयोग ने 31 मार्च से 30 अप्रेल और 3 से 7 मई तक 1709 अभ्यर्थियों को बुलाया जाना प्रस्तावित था। आयोग ने जन अनुशासन पखवाड़ा-लॉकडाउन शुरू होने से पहले 16 अप्रेल तक द्वितीय चरण के कुछ साक्षात्कार कराए। बाद में 19 से 30 अप्रेल और 3 से 7 मई तक के साक्षात्कार स्थगित करने पड़े थे।

Hindi News/ Ajmer / RAS 2018: बकाया साक्षात्कार शुरू होंगे 21 जून से

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो