scriptRAS EXAM 2018: ऑनलाइन सेवा प्राथमिकता क्रम भरने शुरू | RAS EXAM 2018: Online service priority form filling start | Patrika News
अजमेर

RAS EXAM 2018: ऑनलाइन सेवा प्राथमिकता क्रम भरने शुरू

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के पदों को राज्य सेवा में शामिल करने के चलते ऑनलाइन सेवा प्राथमिकता क्रम भरवाए जा रहे हैं।

अजमेरNov 26, 2020 / 10:42 am

raktim tiwari

rpsc ras exam 2018

rpsc ras exam 2018

अजमेर.

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरएएस एवं अधीनस्थ सेवाएं (संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा सीधी भर्ती)-2018 में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से ऑनलाइन सेवा प्राथमिकता क्रम मांगे हैं। राजस्थान राजस्थान अल्पसंख्यक मामलात (जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी) के पदों को राज्य सेवा में शामिल करने के चलते ऑनलाइन सेवा प्राथमिकता क्रम भरवाए जा रहे हैं।
आयोग ने आरएएस एवं अधीस्थ सेवा भर्ती के तहत 12 अप्रेल 2018 को ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। तब राज्य सेवा (आरएएस सहित) के 405 और अधीनस्थ सेवा के लिए 575 सहित टीएसपी के 37 पद (1017) शामिल थे। कार्मिक विभाग ने राजस्थान अल्पसंख्यक मामलात (जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी) के 16 पदों (पूर्व के 2 पद सहित अब 18) को राज्य सेवा में शामिल किया है।
इसके अनुसार राज्य सेवा में 437 और अधीनस्थ सेवा के 577 पद हो गए हैं। इसके तहत आयोग ने ऑनलाइन सेवा प्राथमिकता क्रम मांगे हैं। अभ्यर्थी 2 दिसंबर को रात्रि 12 बजे तक सेवा प्राथमिकता क्रम भर सकेंगे। मालूम हो कि आयोग ने 5 अगस्त 2018 को आरएएस प्रारंभिक और 25 और 26 जून 2019 को आरएएस मुख्य परीक्षा कराई थी। इसी साल 9 जुलाई को जारी मुख्य परीक्षा के परिणाम में आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा के 1051 पदों की एवज में 2010 अभ्यर्थी पास किए गए हैं।
बरसात से बढ़ी सर्दी, धुंध और बादलों में लिपटा सूरज

अजमेर. बिगड़े मौसम और बरसात के बाद गुरुवार को सूरज बादलों की कैद से बाहर निकला है। सुबह आसमान पर छिटपुट बादल मंडराए। शीतलहर ने लोगों के हाड़ कंपकंपा दिए हैं। न्यूनतम तापमान 9 डिग्री पर पहुंच गया है।
बुधवार को ओलों संग हुई बरसात का मौसम पर असर नजर आया। गुरुवार अलसुबह से बर्फीली ठंडक बनी रही। शीतलहर ने लोगों को धुजा दिया। वाहनों, पेड़-पौधों और जमीन पर ओस नजर आई है। नलों में पानी भी बर्फीला महसूस हो रहा है। धूप निकलने के बाद मौसम कुछ सामान्य हुआ। लेकिन शीतलहर से सिहरन बनी हुई है।

Home / Ajmer / RAS EXAM 2018: ऑनलाइन सेवा प्राथमिकता क्रम भरने शुरू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो