scriptलाखों अभ्यर्थियों के लिए खास खबर, जल्द निकलेगा आरएएस प्री-2018 का रिजल्ट | RAS pre-2018 exam result ready, RPSC declare soon | Patrika News
अजमेर

लाखों अभ्यर्थियों के लिए खास खबर, जल्द निकलेगा आरएएस प्री-2018 का रिजल्ट

www.patrika.com/rajasrhan-news

अजमेरSep 07, 2018 / 04:15 am

raktim tiwari

rpsc exam 2018

rpsc exam 2018

अजमेर.

राजस्थान लोक सेवा आयोग आरएस प्रारंभिक परीक्षा-2018 का परिणाम जारी करने की तैयारी में है। परिणाम का अंतिम परीक्षण किया जा रहा है। इसमें खासतौर पर टीएसपी और नॉन टीएसपी क्षेत्र के अभ्यर्थियों के परिणाम की जांच चल रही है। यह काम पूरा होते ही परिणाम जारी किया जाएगा।
आयोग ने बीती 5 अगस्त को राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा-2018 कराई थी। परीक्षा में कुल 4 लाख 97 हजार 048 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें से 3 लाख 76 हजार 762 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। ओएमआर शीट की कम्प्यूटरीकृत जांच तकरीबन पूरी हो चुकी है। टीएसपी-नॉन टीएसपी परिणाम की जांचआयोग ने इस बार टीएसपी और नॉन टीएसपी क्षेत्रों के पदों के लिए भी परीक्षा साथ कराई है।
इनमें राजस्थान तहसीलदार सेवा सेवा, राजस्थान वाणिज्यिक कर अधीनस्थ सेवा, राजस्थान खाद्य एवं नागरिक रसद अधीनस्थ सेवा, सहकारिता अधीनस्थ सेवा, महिला एंव बाल विकास अधीनस्थ सेवा, श्रम कल्याण अधीनस्थ सेवा के करीब 37 पद शामिल हैं। हाल में हुई फुल कमीशन की बैठक में टीएसपी-नॉन टीएसपी परिणाम की विशेष जांच करने पर चर्चा की गई। लिहाजा आयोग परिणाम में कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहता है।
प्रारंभिक परीक्षा में होंगे 15 गुणा उत्तीर्ण

आयोग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरएएस परीक्षा-2018 का आयोजन करीब 1017 पदों के कराया गया है। नियमानुसार पदों की संख्या के अनुसार प्रारंभिक परीक्षा में 15 गुना अभ्यर्थी उत्तीर्ण किए जाएंगे। यह अभ्यर्थी 23 और 24 दिसम्बर को होने वाली आरएएस मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे।
अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन कल से

राजस्थान प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती-2018 (नॉन टीएसपी क्षेत्र) के द्वितीय लेवल सामान्य एवं विशेष शिक्षक पद के अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन 8 और 9 सितम्बर को होगा। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों को अजमेर जिला आवंटित किया गया है, उन्हें पूर्व में भरा गया ऑनलाइन आवेदन पत्र, राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा उत्तीर्णता (आरटेट/रीट), शैक्षिक एवं प्रशैक्षिक योग्यता एवं वांछित प्रमाण पत्रों की स्व प्रमाणित प्रतियां और मूल दस्तावेजों के साथ जिला परिषद कार्यालय में सुबह 10 बजे उपस्थित होना होगा। 8 सितम्बर को अंग्रेजी और सामाजिक अध्ययन, 9 सितम्बर को गणित-विज्ञान, हिंदी, संस्कृत, सिंधी, उर्दू और विशेष शिक्षक के दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा।

Home / Ajmer / लाखों अभ्यर्थियों के लिए खास खबर, जल्द निकलेगा आरएएस प्री-2018 का रिजल्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो