scriptRPSC RAS Pre Exam 2018: परीक्षा परिणाम काे लेकर आर्इ बड़ी खबर | Ras Pre Exam Result Date, RAS answer keys | Patrika News

RPSC RAS Pre Exam 2018: परीक्षा परिणाम काे लेकर आर्इ बड़ी खबर

locationअजमेरPublished: Aug 07, 2018 09:28:30 pm

Submitted by:

santosh

RPSC RAS Pre Exam 2018: परीक्षा परिणाम काे लेकर आर्इ बड़ी खबर।

Ras pre exam Result
अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) आरएएस प्री परीक्षा 2018 का परिणाम महीने भर में घाेषित सकता है।

आयोग ने मंगलवार काे कम्प्यूटर स्कैनर के जरिए ओएमआर शीट की जांच का काम शुरू कर दिया। इससे एक महीने में RESULT जारी हाेने की उम्मीद है।
गौरतलब है कि 1017 पदों के लिए प्रदेश के 1454 केंद्रों पर ली गई। परीक्षा के दाैरान राजधानी जयपुर समेत पूरे प्रदेश में परीक्षा के दौरान इंटरनेट बंद रहा था।

प्रदेशभर में आरएएस प्री परीक्षा के लिए परीक्षा में कुल 4 लाख 96 हजार 48 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें से 3 लाख 76 हजार 762 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।
प्रदेश में उपस्थिति का आंकड़ा 76 फीसदी रहा। वहीं, राजधानी में इस परीक्षा के लिए कुल 1 लाख 29 हजार 563 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 1 लाख 1 हजार 964 परीक्षा में उपस्थित रहे, जबकि 27 हजार 599 परीक्षा में अनुपस्थित रहे।
जयपुर में कुल 78.70 फीसदी परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे। आयोग ने परीक्षा में नकल और गड़बडिय़ां रोकने के लिए कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तर्ज पर कड़े बंदोबस्त किए थे। सुबह 8 बजे से अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पहुंचना शुरू हो गए।
परीक्षा केंद्र पर ई-एडमिट कार्ड और आईडी कार्ड देखने और पुलिसकर्मियों द्वारा तलाशी लिए जाने के बाद ही अभ्यर्थियाें काे केंद्रों में प्रवेश दिया गया।

रोक के बावजूद कई अभ्यर्थी अपने साथ घड़ी, मोबाइल, ईयर-फोन, पेजर, मोजे, धूप का चश्मा, बेल्ट, हैंड बैग और अन्य सामान साथ लाए, जो उन्हें बाहर रखने पड़े।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो