scriptRBSE RESULT 2018: इंतजार की घड़ी होने वाली है खत्म, कुछ देर बाद घाेषित हाेगा 12वीं विज्ञान आैर वाणिज्य का परिणाम | Rbse board 12th Science, Commerce Results will declare with in hours | Patrika News
अजमेर

RBSE RESULT 2018: इंतजार की घड़ी होने वाली है खत्म, कुछ देर बाद घाेषित हाेगा 12वीं विज्ञान आैर वाणिज्य का परिणाम

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के बारहवीं विज्ञान एवं वाणिज्य वर्ग के नतीजे कुछ ही देर में शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी जारी करेंगे।

अजमेरMay 23, 2018 / 04:14 pm

सोनम

Rbse board 12th Science, Commerce Results will declare with in hours

इंतजार की घड़ी होने वाली है खत्म, कुछ ही घंटों बाद शिक्षा राज्यमंत्री देवनानी करेंगे बारहवीं विज्ञान व वाणिज्य का परिणाम

अजमेर . राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के बारहवीं विज्ञान एवं वाणिज्य वर्ग के नतीजे कुछ ही देर में शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी जारी करेंगे। शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी शाम 6.15 बजे वेबसाइट पर दोनों परिणाम जारी करेंगे। यह परिणाम पत्रिका डॉट कॉम पर भी उपलब्ध होंगे। विज्ञान वर्ग में इस वर्ष 2 लाख 46 हजार 254 और वाणिज्य वर्ग में 42 हजार 665 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं। बोर्ड इनके परिणाम तैयार कर चुका है। बुधवार को शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी इनके परिणाम जारी करेंगे। इस दौरान बोर्ड अध्यक्ष प्रो. बी. एल. चौधरी, सचिव मेघना चौधरी सहित अन्य मौजूद रहेंगे। मालूम हो कि बोर्ड पिछले साल से बारहवी विज्ञान, वाणिज्य और कला वर्ग सहित दसवीं के परिणाम के साथ मेरिट जारी करना बंद कर चुका है। प्रदेश औ जिला स्तर पर कोई मेरिट जारी नहीं होगी।

Home / Ajmer / RBSE RESULT 2018: इंतजार की घड़ी होने वाली है खत्म, कुछ देर बाद घाेषित हाेगा 12वीं विज्ञान आैर वाणिज्य का परिणाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो