scriptसरकार के निर्देशों का RBSE बोर्ड को इंतजार, रीट द्वितीय लेवल का परिणाम जल्द होगा घोषित | Rbse board waiting government instructions for reet 2nd level result | Patrika News
अजमेर

सरकार के निर्देशों का RBSE बोर्ड को इंतजार, रीट द्वितीय लेवल का परिणाम जल्द होगा घोषित

प्रदेश में 54 हजार अध्यापकों की भर्ती के लिए आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) का परिणाम तैयार हो चुका है

अजमेरApr 17, 2018 / 12:53 pm

सोनम

 रीट के अभ्यर्थियों को आवेदन में त्रुटि सुधार के लिए एक मौका दिया जाएगा।

aspirants increase in reet exam

अजमेर . प्रदेश में 54 हजार अध्यापकों की भर्ती के लिए आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) का परिणाम तैयार हो चुका है अलबत्ता माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को राज्य सरकार के निर्देशों का इंतजार है। उच्च न्यायालय में रीट को लेकर दायर याचिका की वजह से भी परिणाम रुका हुआ है। शिक्षा बोर्ड ने रीट प्रथम स्तर का परिणाम 11 अप्रेल को जारी कर दिया था। इस परीक्षा का परिणाम 35.31 प्रतिशत रहा। राज्य के लाखों अभ्यर्थियों को रीट द्वितीय स्तर की परीक्षा के परिणाम का बेसब्री से इंतजार है।
आठ लाख से अधिक अभ्यर्थी


रीट द्वितीय स्तर की परीक्षा में 8 लाख 4 हजार 122 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। जबकि प्रथम स्तर की परीक्षा के लिए 2 लाख 8 हजार 877 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। प्रथम स्तर की परीक्षा में 1 लाख 83 हजार 556 अभ्यर्थी शामिल हुए थे इनमें से 64 हजार 826 अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण घोषित किया गया है। छह से आठवीं कक्षा तक पढ़ाने के लिए अध्यापकों की भर्ती के लिए रीट द्वितीय स्तर की परीक्षा ली गई थी। पूरे प्रदेश में इसी परीक्षा में सर्वाधिक विद्यार्थी शामिल हुए थे।
न्यायालय में भी है मामला
दरअसल रीट के परिणाम में देरी की एक वजह कुछ अभ्यर्थियों द्वारा उच्च न्यायालय में याचिका दायर करना भी है। अभ्यर्थियों ने रीट का पेपर परीक्षा से पहले ही वायरल होने की घटना को लेकर न्यायालय की शरण ली है। हालांकि बोर्ड प्रशासन ने परीक्षा के दिन 11 फरवरी को ही स्पष्ट कर दिया था सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पेपर असली नहीं था।
31 मार्च तक मांगी थी आपत्तियां
बोर्ड प्रशासन ने रीट द्वितीय स्तर के लिए उत्तरतालिका 16 मार्च को जारी कर दी थी और उन पर 31 मार्च तक आपत्तियां मांगी थी। आपत्तियां के निस्तारण के बाद बोर्ड ने रीट प्रथम लेवल का परिणाम तो जारी कर दिया अलबत्ता द्वितीय स्तर का परिणाम फिलहाल लंबित है। बोर्ड अधिकारियों के अनुसार द्वितीय स्तर का परिणाम लगभग तैयार हो चुका है अब इसे जारी करने के लिए राज्य सरकार के निर्देशों का इंतजार है।

Home / Ajmer / सरकार के निर्देशों का RBSE बोर्ड को इंतजार, रीट द्वितीय लेवल का परिणाम जल्द होगा घोषित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो