scriptRBSE BOARD RESULT 2018: विवादों की भेंट चढ़ी आरबीएसई की मेरिट लिस्ट, जानें आखिर दो सालों से बोर्ड क्यों नहीं जारी करता वरियता सूची | Rbse board will not declare merit list of students result | Patrika News
अजमेर

RBSE BOARD RESULT 2018: विवादों की भेंट चढ़ी आरबीएसई की मेरिट लिस्ट, जानें आखिर दो सालों से बोर्ड क्यों नहीं जारी करता वरियता सूची

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की परीक्षाओं की इस साल भी राज्य एवं जिला स्तरीय योग्यता सूची मेरिट जारी नहीं होगी।

अजमेरMay 23, 2018 / 02:41 pm

सोनम

Rbse board will not declare merit list of students result

RBSE BOARD RESULT 2018: विवादों की भेंट चढ़ी आरबीएसई की मेरिट लिस्ट, जानें आखिर दो सालों से बोर्ड क्यों नहीं जारी करता वरियता सूची

अजमेर . माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की परीक्षाओं की इस साल भी राज्य एवं जिला स्तरीय योग्यता सूची मेरिट जारी नहीं होगी। शिक्षा बोर्ड ने पिछले साल से मेरिट जारी करने की व्यवस्था बंद कर दी है। दो वर्ष पूर्व एक ही निजी विद्यालय के 16 विद्यार्थियों को मेरिट में जगह मिलने से उठे विवाद और सरकारी विद्यालयों के पिछडऩे की आलोचना को देखते हुए शिक्षा बोर्ड ने मेरिट जारी करने पर रोक लगा दी थी। इसके स्थान पर अब प्रथम तीन स्थान हासिल करने वाले टॉपर्स का नाम घोषित कर उन्हें स्वर्ण व रजत पदक देने की नई व्यवस्था लागू की है।
शिक्षा बोर्ड ने 2017 के टॉपर्स विद्यार्थियों की सूची भी लगभग एक साल बाद कुछ दिन पूर्व ही जारी की थी। इन विद्यार्थियों को अब 24 मई को आयोजित दीक्षांत समारोह में पदक दिए जाएंगे। सीनियर सैकंडरी विज्ञान, वाणिज्य व कला वर्ग , दसवीं परीक्षा, वरिष्ठ उपाध्याय, प्रवेशिका एवं माध्यमिक व्यवसायिक परीक्षा में पिछले साल पूरे राज्य में प्रथम स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक एवं दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को रजत पदक से नवाजा जाएगा। पिछले साल की परीक्षाओं में कुल 29 पदक विजेता विद्यार्थियों में 15 छात्राएं है।

Home / Ajmer / RBSE BOARD RESULT 2018: विवादों की भेंट चढ़ी आरबीएसई की मेरिट लिस्ट, जानें आखिर दो सालों से बोर्ड क्यों नहीं जारी करता वरियता सूची

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो