scriptRBSE: इंतजार खत्म, जारी हुआ बारहवीं ARTS का रिजल्ट, यहां देखें सबसे पहले परिणाम | RBSE Declare 12th Arts Result, Students search roll number | Patrika News
अजमेर

RBSE: इंतजार खत्म, जारी हुआ बारहवीं ARTS का रिजल्ट, यहां देखें सबसे पहले परिणाम

तीन बजे शिक्षा बोर्ड कार्यालय में कंप्यूटर पर बटन दबाकर परिणाम जारी किया।

अजमेरMay 22, 2019 / 03:01 pm

raktim tiwari

rbse 12th arts result

rbse12th arts result

अजमेर. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ने बारहवीं कला वर्ग का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। बोर्ड अध्यक्ष और माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक नत्थमल डिडेल ने दोपहर तीन बजे शिक्षा बोर्ड कार्यालय में कंप्यूटर पर बटन दबाकर परिणाम जारी किया।परीक्षा के नतीजे http://results.patrika.com पर चेक कर सकते हैं।
डिडेल ने बताया कि इस वर्ष सीनियर सैकंडरी कला वर्ग में इस वर्ष 5 लाख 76 हजार 835 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इनका परिणाम जारी कर दिया गया है। मालूम हो कि शिक्षा बोर्ड ने 15 मई को सीनियर सैकंडरी विज्ञान औंर वाणिज्य वर्ग का परिणाम जारी कर दिया था।बोर्ड सचिव मेघना चौधरी, निदेशक गोपनीय जी.के. माथुर और अन्य मौजूद रहे।
पिछले साल 1 जून को आया था रिजल्ट

पिछले साल सीनियर सेकंडरी कला वर्ग का रिजल्ट 1 जून को जारी किया गया था। कुल परिणाम करीब 90 प्रतिशत रहा था। इसमें सरकारी स्कूल ने पहली बार 91 प्रतिशत के साथ निजी स्कूल को करीब 2 प्रतिशत परिणाम के साथ पीछे धकेल दिया था। कला वर्ग में पिछले साल करीब 4.50 लाख विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।
अब दसवीं के परिणाम पर नजरें

बोर्ड बारहवीं विज्ञान और कॉमर्स के रिजल्ट निकाल चुका है। आट्र्स का रिजल्ट बुधवार को निकल जाएगा। अब स्टूडेंट्स की नजरें दसवीं के रिजल्ट पर टिकी हैं। बोर्ड के लिहाज से यह सबसे बड़ा रिजल्ट होगा। इसमें 9 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी है। बोर्ड ने इस साल दसवीं और बारहवीं में 20 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स की परीक्षा कराई है। यह देश में अकेला बोर्ड है, जिससे इतने विद्यार्थी रजिस्टर्ड हैं।

Home / Ajmer / RBSE: इंतजार खत्म, जारी हुआ बारहवीं ARTS का रिजल्ट, यहां देखें सबसे पहले परिणाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो