scriptRBSE RESULT 2018: शिक्षा मंत्री देवनानी के दावे हवा… सरकारी स्कूल पीछे, प्राइवेट ने फिर दिखाया दम | RBSE RESULT 2018: Govt school result poor, private shines high | Patrika News
अजमेर

RBSE RESULT 2018: शिक्षा मंत्री देवनानी के दावे हवा… सरकारी स्कूल पीछे, प्राइवेट ने फिर दिखाया दम

विज्ञान और वाणिज्य वर्ग में सरकारी विद्यालयों का परिणाम निजी विद्यालयों के मुकाबले कम रहा।

अजमेरMay 24, 2018 / 09:07 am

raktim tiwari

govt school result

govt school result

अजमेर

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के सीनियर सैकंडरी विज्ञान और वाणिज्य वर्ग में सरकारी विद्यालयों का परिणाम निजी विद्यालयों के मुकाबले कम रहा। बुधवार को घोषित परिणाम में सीनियर सैकंडरी विज्ञान वर्ग में सरकारी विद्यालयों का परिणाम 84.35 प्रतिशत रहा जबकि निजी विद्यालयों का परिणाम उनसे बेहतर 88.91 प्रतिशत रहा। सीनियर सैकंडरी वाणिज्य वर्ग में भी निजी विद्यालय आगे रहे। सरकारी विद्यालयों का परिणाम 90.39 प्रतिशत रहा जबकि निजी विद्यालयों का परिणाम 92.56 प्रतिशत रहा।
विज्ञान में पिछड़े, वाणिज्य में बढ़े

सीनियर सैकंडरी के परिणाम में इस साल विज्ञान वर्ग का परिणाम पिछले वर्ष के मुकाबले कम रहा है जबकि वाणिज्य वर्ग में इस साल यह परिणाम प्रतिशत बढ़ा है। बारहवीं विज्ञान वर्ग में पिछले साल परिणाम प्रतिशत 90.36 था जो इस बार घटकर 86.21 प्रतिशत रहा। इस तरह इस वर्ष विज्ञान वर्ग का परिणाम 3.76 प्रतिशत कम रहा। सीनियर सैकंडरी वाणिज्य वर्ग में पिछले साल परीक्षा परिणाम 90.88 प्रतिशत था जो इस वर्ष बढ़कर 91.09 प्रतिशत हो गया। इस प्रकार इस साल वाणिज्य वर्ग के परिणाम में पॉइंट 21 प्रतिशत की मामूली बढ़ोतरी हुई है
कॉमर्स में सवाईमाधोपुर, नागौर साइंस में अव्वल

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के सीनियर सैकंडरी वाणिज्य वर्ग में सवाई माधोपुर जिला परीक्षा परिणाम के लिहाज से राज्य में प्रथम रहा जबकि जैसलमेर फिसड्डी जिला रहा। वाणिज्य वर्ग में सवाई माधोपुर जिले का परिणाम 97.87 प्रतिशत रहा जबकि जैसलमेर जिला सबसे कम 76.99 प्रतिशत के साथ 33 वें स्थान पर रहा। इस वर्ग में श्रीगंगानगर 96.84 प्रतिशत के साथ राज्य में दूसरे और चूरू जिला 95.74 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर आया।
सीनियर सैकंडरी विज्ञान वर्ग मेंं नागौर जिला राज्य में प्रथम रहा। इस वर्ग में भी जैसलमेर राज्य में सबसे नीची पायदान पर रहा। सीनियर सैकंडरी विज्ञान वर्ग में नागौर जिले का परिणाम 91.27 प्रतिशत रहा जबकि जैसलमेर जिले का परिणाम 73.58 प्रतिशत रहा। इस वर्ग में सीकर जिला 90 प्रतिशत परिणाम के साथ दूसरे और चुरु जिला 89.99 प्रतिशत के साथ राज्य में तीसरे स्थान पर रहा।
बेटियां ज्यादा कामयाब
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की बारहवी वाणिज्य वर्ग में अजमेर जिले का परिणाम 84.97 प्रतिशत और विज्ञान वर्ग में 81.48 प्रतिशत रहा। वाणिज्य वर्ग में परिणाम के लिहाज से अजमेर जिला राज्य में 30 वें और विज्ञान वर्ग में 26 वें स्थान पर आया। दोनो वर्ग में जिले की बेटियों का परिणाम प्रतिशत छात्रों के मुकाबले बेहतर रहा।
बारहवीं वाणिज्य वर्ग में अजमेर जिले में कुल 2 हजार 49 विद्यार्थी प्रविष्टि हुए। इनमें छात्रों की संख्या एक हजार 215 और छात्राओं की संख्या 834 है। इनमें से 876 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 759 द्वितीय श्रेणी, 106 तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। छात्रों का परीक्षा परिणाम 81.73 प्रतिशत जबकि छात्राओं का परिणाम 89.69 प्रतिशत रहा।
सीनियर सैकंडरी विज्ञान वर्ग में अजमेर जिले में कुल 5 हजार 690 विद्यार्थी बैठे। इनमें 3 हजार 779 छात्र एवं 1 हजार 911 छात्राएं थी। इनमें से 2 हजार 854 प्रथम, एक हजार 595 द्वितीय, 13 तृतीय व 174 सिर्फ उत्तीण घोषित हुए। छात्रों का परिणाम 78.06 प्रतिशत तथा छात्राओं का परिणाम 88.23 प्रतिशत रहा।

Home / Ajmer / RBSE RESULT 2018: शिक्षा मंत्री देवनानी के दावे हवा… सरकारी स्कूल पीछे, प्राइवेट ने फिर दिखाया दम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो