scriptRBSE Result: बूंदी जिला रहा राज्य में टॉप, बारां सबसे फिसड्डी | RBSE Result: Bundi tops in state, Baran lowest in list | Patrika News
अजमेर

RBSE Result: बूंदी जिला रहा राज्य में टॉप, बारां सबसे फिसड्डी

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की बारहवीं कॉमर्स की परीक्षा में विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है।

अजमेरJul 14, 2020 / 07:04 am

raktim tiwari

rbse commerce result

rbse commerce result

अजमेर.

कोरोना संक्रमण के बीच आयोजित राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की बारहवीं कॉमर्स की परीक्षा में विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। हाड़ौती अंचल का बूंदी जिला 99.30 प्रतिशत के साथ प्रदेश में टॉप रहा है। जबकि बारां जिला 86.96 प्रतिशत के साथ सबसे पीछे रहा है। अजमेर जिले का परिणाम 95.09 प्रतिशत रहा है। टॉप रहे बूंदी जिले से अजमेर का परिणाम 3.21 प्रतिशत कम रहा है।
बारहवीं कॉमर्स की परीक्षा में 36 हजार 551 विद्यार्थी पंजीकृत थे। पहले मार्च और लॉकडाउन के बाद जून में आयोजित परीक्षा में 36 हजार 68 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। जिलेवार परिणाम में बंूदी जिले ने 99.30 प्रतिशत के साथ 32 जिलों को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान प्राप्त किया है। हनुमानगढ़ जिला 98.37 प्रतिशत के साथ द्वितीय और 97.66 प्रतिशत के साथ करौली जिला तृतीय रहा है। राज्य में 86.96 प्रतिशत के साथ बारां जिला सबसे फिसड्डी रहा है।
यूं रहे जिलावार परिणाम (प्रतिशत में)
अजमेर-95.09
अलवर- 96.82
बांसवाड़ा-89.85
बाडमेर-96.28
भरपतुर-95.23
भीलवाड़ा-95.32
बीकानेर-94.83
बूंदी-99.30
चित्तौडगढ़़-94.29
चूरू-95.51
डूंगरपुर-92.24
जयपुर-93.21
जैसलमेर-89.69
जालौर-95.75
झुंझुनूं-96.72
झालावाड़-92.28
जोधपुर-95.44
कोटा-93.59
नागौर-96.72
पाली-91.06
सवाईमाधौपुर-94.97
सीकर-96.77
सिरोही-93.86
श्रीगंगानगर-93.23
टोंक-92.99
उदयपुर-93.06
धौलपुर-97.45
दौसा-96.76
बारां-86.96
राजसमंद-94.05
हनुमानगढ़-98.37
करौली-97.66
प्रतापगढ़-91.50

विद्यार्थी करा सकेंगे अंक गणना और पुनर्मूल्यांकन

अजमेर. सीबीएसई के बारहवीं के विद्यार्थी अंक गणना, पुनर्मूल्यांकन के अलावा जंची हुई उत्तर कॉपी की प्रति ले सकेंगे। बोर्ड इन सुविधाओं के लिए जल्द कार्यक्रम जारी करेगा।
सीबीएसई प्रतिवर्ष बारहवीं और दसवीं के विद्यार्थियों को अंकों की गणना, पुनर्मूल्यांकन और जंची हुई उत्तर कॉपी की प्रति लेने की सुविधा देता है। अंकों की गणना के लिए बारहवीं के विद्यार्थी 500 रुपए प्रति विषय फीस देकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। अंकों की गणना के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थी की जंची की उत्तर कॉपी की प्रति ले सकेंगे। इसके लिए उन्हें प्रति विषय 700 रुपए फीस देनी होगी।
इसी तरह अंक गणना और जंची हुई कॉपी की प्रति के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थी पुनर्मूल्यांकन करा सकेंगे। इसके लिए प्रति प्रश्न सौ रुपए शुल्क देना होगा। फीस नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड से दी जा सकेगी।

Home / Ajmer / RBSE Result: बूंदी जिला रहा राज्य में टॉप, बारां सबसे फिसड्डी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो