scriptराजस्व मंडल सदस्य करेंगें राजस्व न्यायालय एवं कार्यालयों पर्यवेक्षण | Revenue Board members will supervise revenue courts and offices | Patrika News
अजमेर

राजस्व मंडल सदस्य करेंगें राजस्व न्यायालय एवं कार्यालयों पर्यवेक्षण

अध्यक्ष राजेश्वर सिंह के निर्देशानुसार

अजमेरOct 22, 2021 / 08:01 pm

bhupendra singh

court news

court news

अजमेर.राजस्व मंडल अध्यक्ष राजेश्वर सिंह के निर्देशानुसार राजस्व कार्यालयों एवं न्यायालयों के निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण का दायित्व राजस्व मंडल सदस्यों को सौंपा गया है। राजस्व मंडल निबंधक डॉ.मोहनलाल यादव ने बताया कि राजस्व न्यायालयों के कार्यों को समयबद्धता, गुणवत्ता एवं शुचिता से सम्पादित कराने की दिशा में यह व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि राजस्व मंडल सदस्यों में मंजू राजपाल को जयपुर, अलवर एवं दौसा, सीआर मीणा को उदयपुर, चित्तौडगढ़़ व राजसमंद, हरिशंकर गोयल को कोटा,बारां, बूंदी व झालावाड़, सुरेंद्र माहेश्वरी को जोधपुर, बाड़मेर व जैसलमेर, रामनिवास जाट को अजमेर नागौर टोंक व भीलवाड़ा, डॉ. श्रवण कुमार बुनकर को डूंगरपुर, बांसवाड़ा व प्रतापगढ़, गणेश कुमार को सीकर व झुंझुनूं , पंकज नरूका को भरतपुर,धौलपुर, करौली व सवाई माधोपुर, सदस्य सुरेंद्र कुमार पुरोहित को बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ तथा रवि डांगी को पाली, सिरोही व जालोर जिला आवंटित किया गया है।
उन्होंने बताया कि ये सभी अधिकारी अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, राजस्व अपील अधिकारी, भू प्रबंध अधिकारी एवं पदेन राजस्व अपील अधिकारी, अतिरिक्त जिला कलक्टर, उपखंड अधिकारी, सहायक कलेक्टर एवं तहसील कार्यालय एवं न्यायालयों के निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण का दायित्व निभाएंगे।
बीमारियों से बचाव को जागरूकता कार्यक्रम
राजस्व मंडल में चिकित्सा विभाग की ओर से एंटी लार्वा एक्टिविटी, चिकित्सकों ने दी सलाह
अजमेर. राजस्व मंडल अध्यक्ष राजेश्वर सिंह एवं निबन्धक डॉ.मोहनलाल यादव की पहल पर मलेरिया, डेंगू एवं मौसमी बीमारियों से बचाव को लेकर राजस्व मंडल में गुरुवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंडल परिसर में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर Óयोत्सना रंगा ने आसपास स्व’छता का वातावरण बनाए रखने की आवश्यकता बताई।
ऐसे करें म’छरों से बचाव
उन्होंने घरों के आसपास गड्ढों में म’छर नहीं पनपने देने, छतों पर टायर, खाली बर्तनों में पानी भरा नहीं रहने देने, पेयजल को ढंककर रखने, कूलर-गमलों में पानी जमा नहीं होने देने के प्रति आगाह किया। बुखार आने, सर्दी लगने, सिर दर्द, बदन दर्द, उल्टी आने आदि लक्षणों की स्थिति में तत्काल चिकित्सक को दिखाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि बीमारी के प्रारंभिक लक्षणों में समय पर उपचार लेने पर मलेरिया-डेंगू पर नियंत्रण पाया जा सकता है। चिकित्सा दल की अगुवाई में एंटी लार्वा गतिविधियों के तहत राजस्व मंडल परिसर में स्प्रे, पानी की टंकियों को ढंकने व म’छरों के नियंत्रण संबंधित विविध गतिविधियां आयोजित की गई।
पटवार परीक्षा के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
अजमेर. राजस्थान अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 23-24 अक्टूबर को आयोजित होने वाली पटवार परीक्षा के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। जिला मजिस्ट्रेट प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि पटवार परीक्षा के दौरान विभिन्न व्यवस्थाओं को अंजाम देने के लिए रोडवेज बस स्टैंड एवं पुरानी चौपाटी के अस्थाई बस स्टैण्ड पर प्रशासनिक कैम्प स्थापित किए जाएंगे।
कौन, कहां. . .
परीक्षा के सफल आयोजन के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट महावीर सिंह को केन्द्रीय रोडवेज बस स्टैंड के लिए, राजस्व प्रशिक्षण केन्द्र के उप निदेशक चेतन कुमार त्रिपाठी को पुरानी चौपाटी अस्थाई बस स्टैंड तथा अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त अरूण कुमार जैन को रेलवे स्टेशन के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

Home / Ajmer / राजस्व मंडल सदस्य करेंगें राजस्व न्यायालय एवं कार्यालयों पर्यवेक्षण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो