scriptपहली बारिश में ही उखड़ गई सडक़ें | Roads got uprooted in the first rain | Patrika News
अजमेर

पहली बारिश में ही उखड़ गई सडक़ें

घटिया काम की खुली पोल, गड्ढ़ों के कारण राहगीर परेशान

अजमेरJul 08, 2020 / 05:14 pm

himanshu dhawal

पहली बारिश में ही उखड़ गई सडक़ें

पहली बारिश में ही उखड़ गई सडक़ें

अजमेर. शहर में मानसून की पहली बारिश में ही सडक़ों की पोल खुल गई। शहर की सडक़ों में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। आगामी दिनों में बारिश का दौर जारी रहने पर स्थिति का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।
शहर में नगर निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण और सार्वजनिक निर्माण विभाग की सडक़ें हैं। काम की घटिया क्वालिटी और लीपापोती के कारण सडक़ें और पेवचर्क बार-बार उखड़ जाता है। शहर में सोमवार को आधा घंटे झमाझम बारिश ने सडक़ों की पोल खोलकर रख दी। बारिश के कारण जगह-जगह सडक़ें क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें गड्ढे भी हो गए।
इन सडक़ों का हर साल नुकसान

– देहली गेट से फव्वारा चौराहा

– राजा साइकिल चौराहा से नौ नम्बर पैट्रोल पंप

– अंदरकोट से मदारगेट तक मुख्य सडक़

– न्यू मैजेस्टिक सिनेमा हॉल से रेलवे स्टेशन
– मार्टिण्डल ब्रिज से अलवर गेट चौराहा

– मार्टिण्डल ब्रिज से रेलवे स्टेशन

यहां भर जाता है पानी

शहर में बारिश आते ही सबसे व्यस्तम मार्ग में शामिल रेलवे स्टेशन पर पानी भर जाता है। इसी तरह मेयो कॉलेज रोड पर, प्रकाश रोड, अलवर गेट क्षेत्र सहित कई जगह मुख्य मार्गो पर पानी भर जाता है। इससे आवाजाही में अत्यधिक परेशानी होती है।

Home / Ajmer / पहली बारिश में ही उखड़ गई सडक़ें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो