scriptरोडवेज ने लगाई 100 से अधिक बसें | Roadways deployed more than 100 buses | Patrika News
अजमेर

रोडवेज ने लगाई 100 से अधिक बसें

कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर आज विशेष व्यवस्था – मेला समाप्ति तक 24 घंटे निर्बाध बस सेवा
अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले के तहत चल रहे पंचतीर्थ धार्मिक मेले का मुख्य स्नान कार्तिक पूर्णिमा पर सोमवार को होगा। राजस्थान रोडवेज ने विशेष व्यवस्थाएं की हैं।

अजमेरNov 26, 2023 / 11:10 pm

Dilip

रोडवेज ने लगाई 100 से अधिक बसें

रोडवेज ने लगाई 100 से अधिक बसें

अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले के तहत चल रहे पंचतीर्थ धार्मिक मेले का मुख्य स्नान कार्तिक पूर्णिमा पर सोमवार को होगा। राजस्थान रोडवेज ने विशेष व्यवस्थाएं की हैं। अजमेर आगार के मुख्य प्रबंधक दीपक कुमावत ने बताया कि केन्द्रीय बस स्टैंड पर विशेष काउंटर लगाया गया है। यहां से 24 घंटे निर्बाध बसों का संचालन होगा। यात्रियों को बस में अंदर ही टिकट मुहैया करा दिया जाएगा, हालांकि सोमवार को वन-वे ट्रेफिक रखा जाएगा। पुष्कर से लौटते हुए बस कानस बूढ़ा पुष्कर होकर लौटेंगी।स्थानीय प्रभारी रोमेश यादव ने बताया कि अजमेर डिपो ने अजयमेरू, भीलवाड़ा, कोटा, ब्यावर, डीडवाना, वैशाली नगर, ब्यावर आदि डिपो से बसें मंगवाई गई हैं। उन्होंने बताया कि रविवार मध्यरात्रि से पुष्कर में स्नान शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही यात्रियों के लौटने का भी सिलसिला शुरू हो जाएगा। रविवार मध्यरात्रि से बसों को अजमेर व पुष्कर के बीच चलाया जाएगा। अतिरिक्त बसों को भी रिजर्व में रखा गया है।

Hindi News/ Ajmer / रोडवेज ने लगाई 100 से अधिक बसें

ट्रेंडिंग वीडियो