scriptRPSC AJMER: नए चेयरमेन कराएंगे आरएएस मेन्स 2021 परीक्षा | RPSC AJMER: New chairman conduct RAS Mains 2021 exam | Patrika News
अजमेर

RPSC AJMER: नए चेयरमेन कराएंगे आरएएस मेन्स 2021 परीक्षा

20 हजार 102 अभ्यर्थी बैठेंगे परीक्षा में। सभी संभागीय जिला मुख्यालयों पर होगी परीक्षा।

अजमेरNov 25, 2021 / 04:50 pm

raktim tiwari

rpsc RAS mains 2021

rpsc RAS mains 2021

अजमेर.

राजस्थान लोक सेवा आयोग के तत्वावधान में आरएएस मुख्य परीक्षा-2021 का आयोजन 25 और 26 फरवरी को किया जाएगा। अब नए चेयरमेन ही आरएएस मेन्स परीक्षा के बादइसका रिजल्ट तथा इंटरव्यू का आयोजन कर भर्ती को पूरी करेंगे।
आरएएस मुख्य परीक्षा-2021 का आयोजन 25 और 26 फरवरी को होगा। इसमें प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण 20 हजार 102 अभ्यर्थी शामिल होंगे। लेकिन आयोग के मौजूदा अध्यक्ष डॉ. भूपेंद्र यादव का कार्यकाल 1 दिसंबर 2021 का पूरा हो जाएगा।
नए चेयरमेन करेंगे भर्ती को पूरा
राज्य सरकार और राज्यपाल द्वारा 1 दिसंबर या इसके बाद नियुक्त किए जाने वाले नए चेयरमेन ही आरएएस 2021 को पूरा करेगे। नए चेयरमेन को आरएएस मेन्स परीक्षा का रिजल्ट जारी कर इंटरव्यू कराने होंगे। इसके बाद इंटरव्यू का रिजल्ट जारी कर भर्ती अंजाम देनी होगी।
यूं होंगे मेन्स के पेपर
पेपर वर्णनात्मक और विश्लेषणात्मक होंगे। इसके तहत सामान्य अध्ययन प्रथम, सामान्य अध्ययन द्वितीय, सामान्य अध्ययन तृतीय और सामान्य हिंदी-अंग्रेजी का पेपर होगा। आयोग आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती-2021 के तहत मुख्य परीक्षा का पाठ्यक्रम वेबसाइट पर जारी कर चुका है। इसमें चार पेपर होंगे। प्रत्येक पेपर 200 नंबर का होगा। इसकी अवधि तीन घंटे की होगी। मुख्य परीक्षा लिखित होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो