30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झुंझुनू

भाइयों पर ही फायरिंग करने का प्लान बना रहा था भाई

डीएसटी व पिलानी पुलिस की टीम ने पिलानी में बेरी रोड पर आपसी रंजिश के चलते अपने ही परिवारवालों पर फायरिंग की योजना बनाते चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चारों आरोपियों के पास से दो पिस्टल, दो मैगजीन, एक देशी कट्टा व 14 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। फायरिंग की योजना बनाने का मास्टरमाइंड छापड़ा निवासी सतीशसिंह राजपूत है। वह पकड़े गए आरोपी जीणी जाट निवासी 22 वर्षीय हर्ष उर्फ सिमी कुमावत, ठिमाऊ छोटी निवासी 19 वर्षीय चंदन जाट उर्फ बाज व गोपालवास, सतनाली निवासी 18 वर्षीय राहुल उर्फ बाबा उर्फ धोलियाा जाट से लिखवा में ठेका संचालित करने वाले अपने ही दादा के भाई के पोते पिंटू व उम्मेदसिंह पर फायरिंग कराकर उन्हें डराना चाहता था। इससे पहले पुलिस के हत्थे चढ़ गए। तीनों युवकों को छापड़ा निवासी सतीशसिंह राजपूत ने हायर किया था और हथियार भी उसी ने मुहैया कराएं हैं। आरोपियों के पकड़े जाने की सूचना पर सतीशसिंह राजपूत पुलिस से बचने के लिए जयपुर भाग गया। चकमा देने के लिए वह जयपुर से वह वापस पिलानी पहुंच गया। जहां पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। आरोपी के मकान की जांच की गई तो चैकिंग की गई एक पिस्टल व 13 जिंदा कारतूस मिले। वारदात की फिराक में शामिल तीनों युवकों को सतीशसिंह राजपूत ने ही हथियार उपलब्ध कराए थे। आरोपी सतीशसिंह राजपूत की ओर से की गई व्यक्तिगत योजना थी। तीनों युवक सतीश के पहचान के हैं। इन्हें राजी कर फायरिंग करवाकर लिखवा में शराब ठेका चलाने वाले रिश्ते में भाई पिंटू व उम्मेदसिंह को डराना चाहता था।

Google source verification