scriptRPSC: अभ्यर्थी रहें तैयार, थोड़ी देर में शुरू होगा हिंदी का पेपर | RPSC: Aspirants ready for school lecturer exam | Patrika News
अजमेर

RPSC: अभ्यर्थी रहें तैयार, थोड़ी देर में शुरू होगा हिंदी का पेपर

सभी संभागीय मुख्यालयों पर होगी परीक्षा।

अजमेरAug 05, 2020 / 07:20 am

raktim tiwari

rpsc ajmer

rpsc ajmer

अजमेर.

राजस्थान लोक सेवा आयोग के तत्वावधान में मंगलवार से प्राध्यापक (संस्कृत शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2018 जारी है। बुधवार को राज्य के सभी संभाग मुख्यालयों पर सुबह 9 बजे हिंदी का पेपर शुरू होगा। इसके बाद दोपहर 2 बजे अंग्रेजी का पेपर होगा।
आयोग 4 से 7 अगस्त तक प्राध्यापक संस्कृत परीक्षा करा रहा है। बुधावार को सुबह की पारी में हिंदी का पेपर होगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को सुबह 8 बजे से केंद्रों पर पहुंचना होगा। सभी केंद्रों पर अभ्यर्थियों का थर्मल स्केनर से तापमान चेक किया जाएगा। इसके बाद उन्हें प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा समाप्ति के बाद अभ्यर्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग के तहत बाहर निकाला जाएगा। मालूम हो कि प्राध्यापक संस्कृत परीक्षा के लिए 61 हजार 580 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।
कोटा में सर्वाधिक, बीकानेर में सबसे कम

मंगलावर को आयोजित सामान्य ज्ञान परीक्षा में कोटा में सर्वाधिक 2258 अभ्यर्थी (48.86 प्रतिशत) बैठे। जबकि बीकानेर में 3020 (34.22 प्रतिशत) अभ्यर्थी शामिल हुए। अजमेर संभाग में 2686 अभ्यर्थी उपस्थित और 4061 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। जयपुर में 10 हजार 842 अभ्यर्थी उपस्थित (41.80 प्रतिशत) और 15 हजार 095 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इसी तरह उदयपुर संभाग में 1704 उपस्थित (40.22)और 2533 अनुपस्थित, भरतपुर में अभ्यर्थी 1890 उपस्थित (41.68 प्रतिशत), 2645 अनुपस्थित रहे। जोधपुर संभाग में 2759 अभ्यर्थी उपस्थित (41.30 प्रतिशत) और 3921 अनुपस्थित रहे।
जंची हुई आंसर-शीट के लिए भरें फॉर्म, फिर नहीं मिलेगा मौका

अजमेर. सीबीएसई के दसवीं के विद्यार्थियों का जंची हुई उत्तर कॉपी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना जारी है। विद्यार्थियों को बुधवार तक आवेदन का अवसर मिलेगा। इसमें वही विद्यार्थी शामिल होंगे जिन्होंने अंक गणना के लिए आवेदन किया है।
सीबीएसई ने दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को अंकों की गणना, पुनर्मूल्यांकन और जंची हुई उत्तर कॉपी की प्रति लेने की सुविधा दी है। अंकों की गणना के लिए विद्यार्थियों ने पिछले दिनों आवेदन किए थे। अब जंची हुई उत्तर कॉपी की प्रति के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे।
इसके लिए उन्हें प्रति विषय 700 रुपए फीस देनी होगी। अंक गणना और जंची हुई कॉपी की प्रति के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थी पुनर्मूल्यांकन करा सकेंगे। आवेदन 10 और 11 अगस्त को किए जा सकेंगे। इसके लिए प्रति प्रश्न सौ रुपए शुल्क देना होगा।

Home / Ajmer / RPSC: अभ्यर्थी रहें तैयार, थोड़ी देर में शुरू होगा हिंदी का पेपर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो