scriptRPSC: मास्क और फेस शील्ड लगाकर जाना होगा इंटरव्यू में | RPSC: Aspirants wear Mask and face shield in interview | Patrika News
अजमेर

RPSC: मास्क और फेस शील्ड लगाकर जाना होगा इंटरव्यू में

उपनिरीक्षक/प्लाटून कमांडर साक्षात्कार 8 जुलाई से।

अजमेरJul 07, 2020 / 07:38 am

raktim tiwari

face shield and mask

face shield and mask

अजमेर.

राजस्थान लोक आयोग में उप निरीक्षक/प्लाटून कमाण्डर 2016 के साक्षात्कार बुधवार से शुरू होंगे। कोरोना संक्रमण के चलते अभ्यर्थियों के लिए फेस शील्ड की व्यवस्था की जाएगी। आयोग तीन बोर्ड में अभ्यर्थियों के साक्षात्कार कराएगा।
आयोग में बुधवार से जुलाई को उप निरीक्षक/प्लाटून कमांडर भर्ती-2016 के साक्षात्कार प्रारंभ होंगे। साक्षात्कार पत्र जारी हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण के कारण आयोग पूरी सतर्कता बरतेगा। अभ्यर्थियों को परिसर में प्रवेश करने पर फेस शील्ड दी जाएगी। दस्तावेजों की जांच और साक्षात्कार के दौरान उन्हें मास्क के साथ-साथ फेस शील्ड लगानी होगी। इसके अलावा मुख्य द्वार और अन्य स्थानों पर सेनेटाइजर भी रखवाए जाएंगे। थर्मल स्कैनर से प्रत्येक अभ्यर्थी का तापमान जांचा जाएगा। संघ लोक सेवा आयोग से बातचीत के बाद आयोग ने फेस शील्ड की व्यवस्था की है।
लाना होगा विस्तृत आवेदन पत्र

कई अभ्यर्थियों ने विस्तृत आवेदन पत्र आयोग को प्रस्तुत नहीं किए हैं। ऐसे अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से विस्तृत आवेदन पत्र डाउनलोड कर भर सकेंगे। साथ ही साक्षात्कार की तिथि एवं समय पर दो प्रतियों में समस्त प्रमाण-पत्रों की फोटो प्रतियों के साथ प्रस्तुत कर सकेंगे।
बाद में होंगे यह साक्षात्कार
आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती-2018, जनसम्पर्क अधिकारी 2019 (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग), उपाचार्य/अधीक्षक (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) 2018 (प्राविधिक शिक्षा विभाग), समूह अनुदेशक /सर्वेयर/सहायक शिक्षुता सलाहकार- 2018 (प्राविधिक शिक्षा विभाग), खाद्य सुरक्षा अधिकारी 2018 (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाऐं विभाग), कनिष्ठ विधि अधिकारी 2019 (विधि एवं विधिक कार्य विभाग) के साक्षात्कार होंगे।
READ MORE: Inspection: अजमेर में पैदल घूमे एसपी, दिए अधिकारियों को खास ऑर्डर

तैयार रहें अभ्यर्थी, आरएएस मेंस रिजल्ट को मिली हरी झंडी

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग में आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती-2018 की मुख्य परीक्षा परिणाम को लेकर फुल कमीशन की बैठक हुई। इसमें वर्गवार कट ऑफ माक्र्स और अन्य पहलुओं पर चर्चा हुई। कमीशन ने सिद्धांतत: परिणाम को हरी झंडी दे दी। अब अंतिम तकनीकी जांच के बाद नतीजा जारी किया जाएगा।

Home / Ajmer / RPSC: मास्क और फेस शील्ड लगाकर जाना होगा इंटरव्यू में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो