scriptRPSC: चेयमरेन और मेंबर्स को मिला सातवां वेतनमान | RPSC: Chairman and members got 7th pay commission | Patrika News
अजमेर

RPSC: चेयमरेन और मेंबर्स को मिला सातवां वेतनमान

सातवें वेतन आयोग के अनुरूप बढ़ा वेतन। अध्यक्ष के वेतन में 1.45 हजार और सदस्यों के वेतन में 1.36 हजार की बढ़ोतरी।

अजमेरMar 13, 2021 / 08:11 am

raktim tiwari

rpsc ajmer

rpsc ajmer

अजमेर/जयपुर.

राज्य सरकार ने राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों के वेतन में राज्य में 2017 में लागू सातवें वेतन आयोग के अनुरूप बढ़ोतरी की है। वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार सरकार ने आयोग अध्यक्ष का वेतन 2 लाख 25 हजार फिक्स कर दिया है। अध्यक्ष के मौजूदा फिक्स वेतन में 1 लाख 45 हजार रुपए की बढ़ोतरी हुई है।
इसी तरह से आयोग में तैनात सदस्यों को फिक्स वेतन 79 हजार में 1 लाख 36 हजार रुपए की बढ़ोतरी की है। इस तरह सदस्यों को अब 2 लाख 15 हजार रुपए फिक्स वेतन मिलेगा। बढे हुए वेतन का लाभ अध्यक्ष और सदस्यों के लिए 1 जनवरी 2017 से देय होगा।
विशेषज्ञों का भी बढ़े मानदेय
अध्यक्ष डॉ. भूपेंद्र यादव ने साक्षात्कार में आने वाले विशेषज्ञों के मानदेय और सुविधाओं में बढ़ोतरी को लेकर सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात की है। डॉ. यादव ने बताया कि देश के अन्य लोक सेवा आयोग की तर्ज पर विशेषज्ञों को सुविधाएं और मानदेय मिलना चाहिए। इस पर सीएम ने जल्द फैसला लेने की बात कही।

Home / Ajmer / RPSC: चेयमरेन और मेंबर्स को मिला सातवां वेतनमान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो