आयोग सचिव एचएल अटल ने बताया कि फुल कमीशन की बैठक में हुए चर्चा के बाद सर्वसम्मति से लिए गए निर्णयों के क्रम में विभिन्न परीक्षाओं की तिथियां जारी की गई हैं। इससे अभ्यर्थियों को परीक्षाओं की समयबद्ध रूप से तैयारी करने का अवसर मिलेगा। विषयवार विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम भी जल्द जारी किया जाएगा।
ये हैं प्रस्तावित तिथियां... भूजल विभाग संवीक्षा परीक्षा-2022 के तहत जूनियर जियोफिजिसिस्ट, जूनियर हाइड्रो जियोलॉजिस्ट एवं तकनीकी सहायक- केमिस्ट्री तथा हाइड्रोजियोलॉजी के 53 पदों की संवीक्षा परीक्षा: 1 और 2 अगस्तकृषि अनुसंधान अधिकारी एवं सहायक कृषि अनुसंधान अधिकारी के 22 पदों की संवीक्षा परीक्षा: 27 से 30 अगस्त
माध्यमिक शिक्षा विभाग में 26 विषयों के 6000 पदों की प्राध्यापक परीक्षा: अक्टूबर द्वितीय से चतुर्थ सप्ताहवरिष्ठ अध्यापक ग्रेड द्वितीय के 8 विषयों के 9760 पदों की परीक्षा: 17 से 24 दिसंबर संस्कृत शिक्षा विभाग में 5 विषयों के 102 पदों के लिए प्राध्यापक परीक्षा: 13 से 15 नवंबरवरिष्ठ अध्यापक ग्रेड-द्वितीय के 6 विषयों के 417 पदों के लिए परीक्षा: जनवरी 2023 के द्वितीय सप्ताह में
पढ़ें यह खबर भी : प्रधानाध्यापक पात्रता जांच के लिए काउंसलिंग कल से अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने प्रधानाध्यापक (प्रवेशिका) संस्कृत शिक्षा विभाग प्रतियोगी परीक्षा-2021 के तहत पात्रता जांच के लिए काउंसलिंग 26 और 27 मई को दो पारियों में होगी। सचिव हरजीलाल अटल ने बताया कि 26 मई को सुबह 9 बजे से रोल नंबर 100001 से 107101 तथा दोपहर 1 बजे से 107116 से 110993 तक के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी। इसी तरह 27 मई को सुबह 9 बजे से रोल नंबर 111123 से 114690 तक के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी। इसका विस्तृत कार्यक्रम वेबसाइट पर जारी हो चुका है।
यह लाने होंगे दस्तावेज सचिव ने बताया कि विचारित सूची में शामिल अभ्यर्थियों को विस्तृत आवेदन पत्र के साथ काउंसलिंग लेटर, निर्धारित प्रपत्र डाउनलोड करने होंगे। अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र की दो प्रतियों के साथ शैक्षिक, प्रशैक्षिक, जाति, मूल निवास प्रमाण पत्र सहित अन्य दस्तावेजों की स्व प्रमाणित प्रतियां और मूल दस्तावेज साथ लाने जरूरी होंगे।