scriptRPSC: सुबह की पारी में साहित्य, दोपहर में व्याकरण की परीक्षा | RPSC: Literature and Grammar paper start soon | Patrika News
अजमेर

RPSC: सुबह की पारी में साहित्य, दोपहर में व्याकरण की परीक्षा

राज्य के सभी संभाग मुख्यालयों पर परीक्षा कराई जा जाएगी।

अजमेरAug 06, 2020 / 06:58 am

raktim tiwari

rpsc exam

rpsc exam

अजमेर.

राजस्थान लोक सेवा आयोग के तत्वावधान में प्राध्यापक (संस्कृत शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2018 जारी है। गुरुवार को सुबह की पारी में साहित्य और दोपहर में व्याकरण विषय के पेपर होंगे। राज्य के सभी संभाग मुख्यालयों पर परीक्षा कराई जा जाएगी।
गुरुवार सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक साहित्यऔर दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक व्याकरण विषय का पेपर होगा। इसके लिए अभ्यर्थी एक घंटा पूर्व पहुंचना शुरू करेंगे। सभी केंद्रों पर अभ्यर्थियों का थर्मल स्केनर से तापमान चेक किया जाएगा। इसके बाद उन्हें प्रवेश दिया जाएगा।
कोटा में सर्वाधिक, बीकानेर में सबसे कम
बुधवार को हिंदी और अंग्रेजी के पेपर हुए। कोटा में हिंदी विषय में सर्वाधिक 1144 और अंग्रेजी में 426अभ्यर्थी बैठे। जबकि बीकानेर में हिंदी में 1715 और अंग्रेजी में 1346 अभ्यर्थी शामिल हुए। अजमेर संभाग में हिंदी में 1327 उपस्थित और 1928 अनुपस्थित, अंग्रेजी में 414 अभ्यर्थी उपस्थित और 692 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। जयपुर में हिंदी में 4546 अभ्यर्थी उपस्थित, 6437 अनुपस्थित तथा अंग्रेजी में 1609 उपस्थित और 2643 अनुपस्थित रहे।
कैंपस कोर्स के लिए भरें फार्म, स्टूडेंट्स को मिलेंगे दाखिले

अजमेर. महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में सत्र 2020-21 के कोर्स में ऑनलाइन प्रवेश गुरुवार से शुरू हो गए हैं। विद्यार्थी 20 अगस्त तक ऑनलाइन फार्म भर सकेंगे।
मदस विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर स्तर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिए जाने हैं। इनमें कला, वाणिज्य, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, विधि और अन्य संकाय के कोर्स शामिल हैं। कुलपति प्रो. आर. पी.सिंह प्रवेश कार्यक्रम को मंजूरी दे चुके हैं। विवि की वेबसाइट पर प्रवेश प्रक्रिया, फीस और अन्य सूचनाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
शुरू होंगे ये नए कोर्स
भूगोल (40 सीट), फिजिक्स (40 सीट), गणित (40 सीट), जूलॉजी-बॉटनी (20-20 एसएफएस सीट)बैचलर ऑफ फाइन आट्र्स: टेक्सटाइल डिजाइन (20), ड्राइंग एन्ड पेंटिंग (20), फोटोग्राफी(20)मास्टर ऑफ फाइन आट्र्स: ड्राइंग एन्ड पेंटिंग (20), म्यूजिक (20) इसके अलावा एमबीएड सर्विस मैनेजमेंट, एमबीए बिजनेस इकोनॉमिक्स, एमबीए ड्यूएल स्पेशलाइजेशन, एमसीए, एमटेक, बीसीए, पीजीडीसीए
ऑनलाइन परीक्षा की कवायद
विद्यार्थियों के हित में विश्वविद्यालय ऑनलाइन परीक्षा की योजना बनाएगा। इसके लिए कमेटी गठित की गई है। कमेटी में प्रो. आशीष भटनागर, प्रो. सुब्रतो दत्ता, प्रो. नीरज भार्गव और डॉ. अश्विनी तिवारी शामिल हैं। इसकी अनुशंषा सरकार और राजभवन को भेजी जाएगी।

Home / Ajmer / RPSC: सुबह की पारी में साहित्य, दोपहर में व्याकरण की परीक्षा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो