scriptRPSC: करनी होगी नई शुरुआत, वरना भर्तियां मुश्किल | RPSC: New innovation necessary for Regular recruitments | Patrika News
अजमेर

RPSC: करनी होगी नई शुरुआत, वरना भर्तियां मुश्किल

नवाचार की शुरुआत करनी होगी। खासतौर पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन और कलैंडर की अनुपालना पर जोर देना होगा।

अजमेरNov 26, 2021 / 10:14 am

raktim tiwari

rpsc recruitment exam

rpsc recruitment exam

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग सहित नए अध्यक्ष को नवाचार की शुरुआत करनी होगी। खासतौर पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन और कलैंडर की अनुपालना पर जोर देना होगा। ताकि राज्य में विभागवार भर्तियां समय पर कराई जा सकें।
राजस्थान लोक आयोग आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती सहित कॉलेज लेक्चरर, स्कूल व्याख्याता, चिकित्सा शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, कृषि, उच्च शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, कारखाना एवं बॉयलर, कनिष्ठ अभियंता, प्रधानाचार्य, प्राध्यापक और अन्य भर्तियों के लिए परीक्षाएं कराता है।
कुमावत कमेटी ने बनाए हैं नियम
आरपीएससी के पूर्व अध्यक्ष एम.एल. कुमावत की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय कमेटी ने सरकारी विभागों की अभ्यर्थनाओं से लेकर परीक्षा-साक्षात्कार तक की प्रक्रिया तय की है। कमेटी में राजस्थान लोक सेवा आयोग अध्यक्ष डॉ. भूपेंद्र यादव, राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा, मुख्य सचिव निरंजन आर्य, कार्मिक विभाग सचिव शामिल हैं।
नए अध्यक्ष करने होंगे नवाचार
आयोग के नए अध्यक्ष 1 दिसंबर या इसके बाद पदभार संभालेंगे। उन्हें कुमावत कमेटी की सिफारिश, सरकार और कार्मिक विभाग की मंशानुरूप नवाचार की शुरुआत करनी होगी। ऐसा नहीं हुआ तो त्वरित भर्तियां-साक्षात्कार को लेकर तय नियमों की पालना मुश्किल हो जाएगी।
यूं चलेगी प्रक्रिया
आयोग स्तर पर 15 जुलाई तक करना होगा भर्तियों-अभ्यर्थनाओं का परीक्षण
-भर्ती-अभ्यर्थना में तकनीकी आपत्तियों का कार्मिक विभाग 31 अगस्त तक करेगा निस्तारण
-आयोग 30 सितंबर तक भर्ती कलैंडर करेगा जारी, इसमें भर्ती, पदों का ब्यौरा, परीक्षा चरण, समयावधि का होगा ब्यौरा
-अभ्यर्थियों के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन व्यवस्था करनी होगी लागू
-दस्तावेज सत्यापन में भी वन टाइम रजिस्ट्रेशन
2021 में मिली अधिकांश भर्तियों की परीक्षाएं-साक्षात्कार समय पर प्रक्रियाधीन हैं। कुमावत कमेटी और सरकार की मंशानुरूप वन टाइम रजिस्ट्रेशन और कार्मिक विभाग से नियमित मिलने वाली नई अभ्यर्थनाओं को त्वरित अंजाम देना है। आयोग काफी होमवर्क कर चुका है। सिर्फ नए अध्यक्ष को नवाचार की शुरुआत करनी है।
डॉ. भूपेंद्र यादव, अध्यक्ष राजस्थान लोक सेवा आयोग

Home / Ajmer / RPSC: करनी होगी नई शुरुआत, वरना भर्तियां मुश्किल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो