scriptगोरखपुर के मेयर और इंदौर के स्वच्छता एंबेसडर ने स्वच्छता पर की चर्चा | Gorakhpur mayor and indore city swachhata doot meets | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर के मेयर और इंदौर के स्वच्छता एंबेसडर ने स्वच्छता पर की चर्चा

मुख्यमंत्री के शहर को मेयर इस बार स्मार्ट सिटी की रेस में आगे करना चाहते

गोरखपुरJan 22, 2018 / 04:32 am

धीरेन्द्र विक्रमादित्य

mayor gorakhpur
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए हर तरह का प्रयास किया जा रहा है। स्मार्ट सिटी के लिए गोरखपुर नगर निगम के मेयर सीताराम जायसवाल ने एमपी के इंदौर शहर के ब्रांड एंबेसडर डाॅ.पुनीत कुमार द्विवेदी से स्वच्छता पर चर्चा की। डाॅ.पुनीत ने इंदौर शहर में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
गोरखपुर में दोनों के बीच हुई इस मुलाकात में महानगर को साफ बनाने के लिए उपयोगी विभिन्न बिंदु पर चर्चा हुई।
गोरखपुर कई बार से स्मार्ट सिटी बनने की रेस में शामिल होना चाहता है लेकिन विभिन्न स्तरों पर वह पिछड़ जा रहा। इस बार निकाय चुनाव के बाद बीजेपी के नवनिर्वाचित मेयर सीमाराम जायसवाल ने स्मार्ट सिटी का सपना दोहराया। केंद्र, प्रदेश से लेकर लोकल सरकार भी भाजपा की होने से स्मार्ट सिटी की राह में आने वाले अवरोधों को खत्म करने की उम्मीद जताई जा रही।
इसी दिशा में आगे बढ़ने के लिए इंदौर नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर डाॅ.पुनीत कुमार द्विवेदी ने मेयर सीताराम जायसवाल से मुलाकात कर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। दोनों ने शहर के स्वच्छता अभियान पर बात की। दोनों के बीच हो रही वार्ता को नगर निगम गोरखपुर के वरिष्ठ लिपिक अजय श्रीवास्तव ने सिलसिलेवार नोट किया।
इन बिंदुओं पर हुई चर्चा
-डिब्बा गैंग द्वारा किया गया काम
-बानर सेना का कैसे हो उपयोग
-गीला और सूखा कूड़ा के निस्तारण की कैसे हो व्यवस्था
-गौशालाओं से होने वाली गंदगी से कैसे मिले निपटारा
-घर-घर से निकलने वाले कूड़े को कैसे रोकेंगे
-प्लास्टिक का कैसे होगा निस्तारण
-शौचालयों की कमी के बाद भी खुले में कैसे बंद हो शौच
-भिखारियों, गरीबों और अन्य जरूरतमंदों की जरूरतों को कैसे करेंगे पूरा
-रेलवे लाइन, बस स्टैंड जैसे सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी कैसे रुके
-स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों की सहभागिता कैसे बढ़े
-हर घर मे कैसे बनाया जाय स्वच्छता दूत

Home / Gorakhpur / गोरखपुर के मेयर और इंदौर के स्वच्छता एंबेसडर ने स्वच्छता पर की चर्चा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो