scriptआरएएस मुख्य परीक्षा 23 दिसम्बर से, प्रारंभिक परीक्षा के रिजल्ट पर निगाहें | RPSC: RAS mains -2018 exam from 23rd december | Patrika News
अजमेर

आरएएस मुख्य परीक्षा 23 दिसम्बर से, प्रारंभिक परीक्षा के रिजल्ट पर निगाहें

www.patrika.com/rajasthan-news

अजमेरSep 12, 2018 / 05:21 am

raktim tiwari

ras mains exam 2018

ras mains exam 2018

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरएएस मुख्य परीक्षा-2018 की तिथि तय कर दी है। सचिव पी. सी. बेरवाल ने बताया कि राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा-2018 का आयोजन 23 और 24 दिसम्बर को होगा।
प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे। मालूम हो कि आरएएस प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन बीती 5 अगस्त को हुआ था। इसमें 3 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए हैं। प्रशासनिक एवं अधीनस्थ सेवाओं के करीब 1017 पद के लिए परीक्षा कराई गई है। इस परीक्षा के नतीजों का इंतजार है।
9 दिसम्बर को होगी सीटेट, तैयार हो जाएंगे परीक्षा के लिए

सीबीएसई केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (सीटेट) का आयोजन 9 दिसम्बर को करेगा। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अभ्यथी त्रुटियां सुधार चुके हैं। नवम्बर अंत तक सीबीएसई प्रवेश पत्र अपलोड कर देग।
स्कूल में शिक्षक बनने के लिए सीबीएसई के तत्वावधान में केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (सीटेट) कराई जाती है। साल 2015-16 तक परीक्षा फरवरी और सितम्बर में कराई जाती रही थी। इसके तहत अंतिम बार 18 सितम्बर 2016 को यह परीक्षा हुई थी। करीब 21 महीने पश्चात परीक्षा से जुड़ी अधिसूचना जारी की गई। बोर्ड ने 1 से 27 अगस्त तक ऑनलाइन फार्म और ई-चालान से 30 अगस्त तक फीस जमा कराने का अवसर दिया था। इसके बाद त्रुटियां सुधारने का अवसर दिया गया था।
इसीलिए कराई जाती है परीक्षा

केंद्र सरकार ने सीबीएसई, केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय और अन्य स्कूल में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक और अन्य स्तर पर शिक्षकों की भर्ती के लिए केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करना जरूरी किया है। विभिन्न प्रदेशों में भी राज्य स्तरीय परीक्षा कराई जाती है।
आरपीएससी ने घोषित किया इस परीक्षा का री-शफल परिणाम

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सहायक कारापाल प्रतियोगी परीक्षा-2013 के तहत री-शफल परिणाम घोषित किया है। सचिव पी. सी. बेरवाल ने बताया कि सहायक कारापाल प्रतियोगी परीक्षा का साक्षात्कार परिणाम 9 जून 2017 को गोषित किया गया था। इस परिणाम के तहत अपात्र रहे अभ्यर्थियों के विरुद्ध 30 अगस्त 2018 को दो अभ्यर्थियों के साक्षात्कार लिए गए। उच्च न्यायालय के निर्णयानुसार रोक गएअभ्यर्थी के विरुद्ध और पूर्व में घोषित परिणाम के क्रम में री-शफल परिणाम घोषित किया गया है। अभ्यर्थी वेबसाइट पर परिणाम का अवलोकन कर सकते हैं।

Home / Ajmer / आरएएस मुख्य परीक्षा 23 दिसम्बर से, प्रारंभिक परीक्षा के रिजल्ट पर निगाहें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो