scriptRPSC: जुट जाएं तैयारी में नवंबर से शुरू होंगे आरपीएससी में इंटरव्यू | RPSC: Recruitment Interview process start in November | Patrika News
अजमेर

RPSC: जुट जाएं तैयारी में नवंबर से शुरू होंगे आरपीएससी में इंटरव्यू

तीन भर्तियों की साक्षात्कार तिथियां घोषित। नवंबर और दिसंबर में चलेंगे साक्षात्कार।

अजमेरOct 22, 2020 / 04:50 pm

raktim tiwari

rpsc ajmer

rpsc ajmer

अजमेर.

राजस्थान लोक सेवा आयोग में नवंबर और दिसंबर में तीन भर्तियों के साक्षात्कार कराए जाएंगे। इनमें जनसंपर्क अधिकारी, उपाचार्य/अधीक्षक तथा समूह अनदेशक/सर्वेयर/सहायता शिक्षुता सलाहकार के साक्षात्कार शामिल हैं। फुल कमीशन के निर्णयानुसार आयोग ने तीनों भर्तियों की साक्षात्कार तिथियां जारी की हैं।
सचिव शुभम चौधरी ने बताया कि जनसम्पर्क अधिकारी (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग) के 26 पदों के लिए 11 और 12 नवंबर को साक्षात्कार कराए जाएंगे। इसी तरह समूह अनुदेशक/सर्वेयर/सहायक शिक्षुता सलाहकार (प्राविधिक शिक्षा विभाग) के 34 पदों के लिए 18 से 20 नवंबर तक साक्षात्कार कराए जाएंगे। इसी तरह उपाचार्य/अधीक्षक (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) प्राविधिक शिक्षा विभाग के 86 पद पदों के लिए 23 नवंबर से 4 दिसंबर तक साक्षात्कार कराए जाएंगे।
तुरंत भरें विस्तृत आवेदन पत्र
कई अभ्यर्थियों ने आयोग में विस्तृत आवेदन पत्र नहीं भेजे हैं। ऐसे अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से विस्तृत आवेदन पत्र डाउनलोड कर साक्षात्कार के दौरान दो प्रतियों में वांछित प्रमाण-पत्रों कीफोटो प्रतियों सहित अनिवार्य रूप से प्रस्तुत कर सकेंगे। साक्षात्कार के दौरान अभ्यर्थियों को सभी मूल प्रमाण पत्र और उनकी फोटो प्रति साथ लानी जरूरी होगी। साक्षात्कार पत्र जल्द अपलोड किए जाएंगे।
दिसंबर में प्रारंभ होंगे आरएएस-2018 के इंटरव्यू
अजमेर. आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती-2018 के साक्षात्कार दिसंबर के द्वितीय सप्ताह में प्रारंभ होंगे। राजस्थान लोक सेवा आयोग साक्षात्कार तिथियां-कार्यक्रम तय करने में जुटा है। इसे जल्द जारी किया जाएगा।
सचिव शुभम चौधरी ने बताया कि राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं परीक्षा- 2018 के साक्षात्कार दिसंबर के द्वितीय सप्ताह में कराए जाने की संभावना है। आयोग साक्षात्कार तिथियां-कार्यक्रम जल्द जारी करेगा। साक्षात्कार में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को राज्य एवं केन्द्र सरकार की कोविड-19 संबंधित गाइड लाइन की पालना करनी जरूरी होगी।

Home / Ajmer / RPSC: जुट जाएं तैयारी में नवंबर से शुरू होंगे आरपीएससी में इंटरव्यू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो