scriptRPSC: वरिष्ठ अध्यापक संस्कृत शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा 17 फरवरी से | RPSC: Senior teacher sanskrit exam start from 17th february | Patrika News
अजमेर

RPSC: वरिष्ठ अध्यापक संस्कृत शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा 17 फरवरी से

www.patrika.com/rajasthan-news

अजमेरJan 20, 2019 / 04:40 pm

raktim tiwari

rpsc senior teacher exam

rpsc senior teacher exam

अजमेर.

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2018 का कार्यक्रम जारी कर दिया है। अभ्यर्थियो के प्रवेश पत्र फरवरी के शुरुआत में अपलोड किए जाएंगे।

संयुक्त सचिव दीप्ति शर्मा ने बताया कि प्रदेश के सभी संभागीय जिला मुख्यालयों पर 17 से 20 फरवरी तक परीक्षा कराई जाएगी। अलग-अलग समूह में विषयवार परीक्षा सुबह 9.30 से 11.30 बजे और दोपहर 2.30 से शाम 5 बजे तक कराई जाएगी। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर अधिकृत परीक्षा कार्यक्रम और समय का अवलोकन कर सकते हैं।
ये होगा कार्यक्रम
समूह ए
17 फरवरी- सामान्य ज्ञान (सुबह 9.30 से 11.30 बजे), सामाजिक विज्ञान (दोपहर 2.30 से 5 बजे)
18 फरवरी-विज्ञान (सुबह 9.30 से 11.30 बजे), गणित (दोपहर 2.30 से 5 बजे)

समूह बी
19 फरवरी-सामान्य ज्ञान (सुबह 9.30 से 11.30 बजे), संस्कृत (दोपहर 2.30 से 5 बजे)
20 फरवरी-हिंदी (सुबह 9.30 से 11.30 बजे), अंग्रेजी (दोपहर 2.30 से 5 बजे)
नोट: (परीक्षा तिथि और समय आयोग के अनुसार)
पढ़ें यह खबर भी…..

चौथी बार तय होगी नई तिथि
आरएएस मुख्य परीक्षा की तिथि चौथी बार तय होगी। पूर्व में मुख्य परीक्षा 23 और 24 दिसंबर को होनी थी। लेकिन ओबीसी और एमबीसी अभ्यर्थियों की मांग पर फुल कमीशन ने 28 और 29 जनवरी को परीक्षा कराना तय किया। इस बीच अलवर जिले की रामगढ़ सीट पर 28 जनवरी को विधानसभा उप चुनाव की घोषणा हो गई। ऐसे में आयोग ने 29 और 30 जनवरी को मुख्य परीक्षा कराना तय किया। इस तिथि को लेकर जयपुर और अन्य शहरों में धरने-प्रदर्शन हुए। इसके चलते केबिनेट ने परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने की अनुशंषा की है।

Home / Ajmer / RPSC: वरिष्ठ अध्यापक संस्कृत शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा 17 फरवरी से

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो