scriptPanchayat chunav : देखें, अजमेर जिले में कहां-कौन बना सरपंच | See, where and who became sarpanch in Ajmer district | Patrika News
अजमेर

Panchayat chunav : देखें, अजमेर जिले में कहां-कौन बना सरपंच

पंचायत चुनाव : प्रथम चरण में ये बने सरपंच

अजमेरJan 19, 2020 / 01:04 am

dinesh sharma

Panchayat chunav : देखें, अजमेर जिले में कहां-कौन बना सरपंच

Panchayat chunav : देखें, अजमेर जिले में कहां-कौन बना सरपंच

जवाजा पंचायत समिति
ब्यावर.

जवाजा पंचायत समिति की 46 ग्राम पंचायतों में सरपंच निर्वाचित घोषित किए गए। यहां आसन ग्राम पंचायत में सरदार सिंह, अतीतमंड में दुष्यंतसिंह, बड़ाखेड़ा में पृथ्वीपाल सिंह, बाडिय़ा भाऊ में राजेंद्रसिंह पंवार, बड़कोचरा में लक्ष्मीदेवी, बलाड में सुनीता, बनजारी में रामसिंह, बामनहेड़ा में महिपाल सिंह, बराखन में सीमा चौहान सरपंच निर्वाचित घोषित की गई।
ब्यावरखास में हरचंदसिंह, भैंरूखेड़ा में अरविंद सिंह, देलवाड़ा में जशोदा, देवाता में पानी देवी, दुर्गावास में हरिसिंह, फतेहगढ़सल्ला में आमना काठात, गणेशपुरा में लीलादेवी, गोहाना में नितिन गोस्वामी, गोविन्दपुरा में गणपतसिंह, जालिया प्रथम में आमना बानो, जवाजा में सुमन देवी, काबरा में कमल सिंह, किशनपुरा में लीला देवी, कोटड़ा में प्रवीण सिंह, लसाडिय़ा में उमरा काठात, लोटियाना में मीना देवी, मालातों की बेर में टेमुदेवी, नन्ूद्रीमालदेव में बेबीदेवी, नून्द्रीमेन्द्रातान में कमला देवी सरपंच निर्वाचित घोषित की गई।
पाखरियावास में आमना, राजियावास में ब्रजपाल सिंह, रावतमाल में प्रसादी देवी, रूपनगर में महबूब खान, सरमालिया में जनता देवी, सरवीना में रुकमा देवी, शाहपुरा में शांति, सूरजपुरा में निर्मला कंवर,सुहावा में पदम सिंह, सुरडिय़ा में बादामी देवी, सातुखेड़ा में किशोर सिंह, तारागढ़ में प्रेमसिंह, टॉडगढ़ में चम्पादेवी, ठीकराना मेन्द्रातान में संगीता मधुकर सरपंच निर्वाचित घोषित की गई।
भिनाय पंचायत समिति

भिनाय. पंचायत समिति भिनाय की 25 ग्राम पंचायतों में से 24 ग्राम पंचायतों मेंसरपंच व 271 में से 198 वार्डपंचों के लिए शुक्रवार देर रात तक नतीजे घोषित किए गए। भिनाय ग्राम पंचायत में डॉ. अर्चना सुराणा सरपंच निर्वाचित हुई।
बडग़ांव पंचायत में माया देवी, बुबकिया में गणपत, छछुन्दरा में सीमा बैरवा, धांतोल में राधा गुर्जर, एकलसिंघा में हरिराम चौधरी, गुढ़ाखुर्द में उगमीदेवी, करांटी में घीसीदेवी, कैरोट में नीटा कुमारी, राताकोट में इन्द्रराज भील, सोबड़ी में शीला बैरवा, बांदनवाड़ा में भंवरकंवर राठौड़, बडली में महेन्द्र खटीक सरपंच निर्वाचित हुए।
इसी तरह चांपानेरी में बच्छराज, देवलियाकलां में सुमन सैन, कुम्हारिया में सोनू गुर्जर, लामगरा में जस्सू देवी, नागोला में बाबूलाल गुर्जर, पाड़लिया में मधुकंवर, राममालिया में बालूराम शर्मा, सिंगावल में रघुनाथ, कनेईकलां में भंवरलाल नायक, नान्दसी में लादूराम कुमावत, देवपुरा में रजनीश कुमार सरपंच निर्वाचित हुए।
पूर्व में पड़ांगा पंचायत पूर्णतया निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुई थी, जिसमें बालचन्द निर्विरोध सरपंच घोषित किए गए। ग्राम पंचायत देवलियाकलां में देर रात 4 बार रिकाउंटिंग के बाद परिणाम घोषित किए गए। इसमें सुमन सैन सरपंच निर्वाचित घोषित की गईं।
पीसांगन पंचायत समिति

पीसांगन पंचायत समिति की 24 पंचायतों में सरपंच निर्वाचित घोषित किए गए। मेवाडिय़ा केसरपुरा ग्राम पंचायत में जस्सी देवी रावत, बिडक्चियावस में भैरूलाल ढोली, मकरेड़ा में हनुमान वैष्णव, बुधवाड़ा में जगदीश गुर्जर, गोविन्दगढ़ में जगपाल सिंह, लीडी में रामदेवी चौधरी, रामपुरा डाबला में सीमा देवी चौधरी, केसरपुरा में शक्तिसिंह रावत, जेठाना में पदमचंद छाजेड़, लामाना में कमला सायर, नागेलाव में सुवालाल चौहान, भड़सूरी में सीता देवी गुर्जर सरपंच निर्वाचित घोषित की गईं।
इसी तरह मांगलियावास में दुर्गेश सिंह गौड़, गोला में सुमन कंवर, पिचौलिया में अनोप कंवर, अलीपुरा में फिरोजा बानो, डोडियाना में मेहताज चीता, पगारा में रामदेव गुर्जर, करनोस में फूली देवी गुर्जर, कालेसरा में किशनाराम गुर्जर, दांतड़ा में रणजीत नुवाद, भगवानपुरा में केलीदेवी रावत, जसवंतपुरा में पप्पू देवी और पीसांगन में मंजू देवी सरपंच निर्वाचित घोषित की गईं।
श्रीनगर पंचायत समिति

श्रीनगर पंचायत समिति की 7 पंचायतों के सरपंच व वार्डपंच पदों के देर रात नतीजे घोषित हुए। बाघसूरी ग्राम पंचायत से रेशमी देवी विजयी घोषित की गईं। इसी तरह न्यारा से मुकेश कुमार गुर्जर, नांदला से मानसिंह रावत, राजगढ़ से पूजा देवी रेगर, बिठूर से फेकी देवी, भवानीखेड़ा से लीला देवी रावत, राजोसी से इकबाल खान निर्वाचित हुए।
वार्डपंचों ने चुने गांव के उप सरपंच

पीसांगन, भिनाय, जवाजा एवं श्रीनगर (आंशिक) पंचायत समिति के क्षेत्रों में 102 ग्राम पंचायतों के उप सरपंच पद के लिए मतदान शान्तिपूर्ण हुआ।

जिला निर्वाचन अधिकारी विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि पीसांगन पंचायत समिति की 24, भिनाय की 25, जवाजा की 46 तथा श्रीनगर की 7 ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों द्वारा चुने गए वार्डपंचों ने उप सरपंच को चुना। कहीं भी किसी तरह की अप्रिय स्थिति सामने नहीं आई है।
उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के चुनाव सम्पन्न कराकर मतदान दल जिला मुख्यालय पहुंचे। पंच-सरपंच एवं उप सरपंच के चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न होने के बाद मतदान दलों का जिला मुख्यालय पहुंचने का क्रम जारी है। अधिकतर दलों द्वारा चुनाव सामग्री राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में जमा करा दी गई है। इसके लिए इलेक्ट्रॉनिक एवं सिविल ब्लॉक के बाहर काउंटर लगाए गए हैं।

Home / Ajmer / Panchayat chunav : देखें, अजमेर जिले में कहां-कौन बना सरपंच

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो