scriptसेल्फ डिफेंस कमीशन का होगा गठन | Self defense commission will be formed | Patrika News
अजमेर

सेल्फ डिफेंस कमीशन का होगा गठन

जिला स्काई मार्शल आर्ट की सोनाली दत्त बनी जिलाध्यक्ष
जिला स्काई मार्शल आर्ट संघ धौलपुर के चुनाव चुनाव अधिकारी अतेंद्र वशिष्ठ ने राजस्थान स्काई मार्शल आर्ट के पर्यवेक्षक संतोष कुमार एवं डिस्ट्रिक्ट ओलंपिक एसोसिएशन पर्यवेक्षक बहादुर सिंह की देखरख में निर्विरोध संपन कराए।कार्यकारिणी में कार्यकारिणी अध्यक्ष सोनाली दत्त शर्मा, उपाध्यक्ष मृदुला त्रिवेदी, सचिव कुसुम मिश्रा, संयुक्त सचिव हरीश रावत, कोषाध्यक्ष हिमाशु धाकरे, कार्यकारिणी सदस्य हर्षवर्धन शर्मा व अजय गुर्जर को शामिल किया गया है।

अजमेरOct 22, 2020 / 11:13 pm

Dilip

सेल्फ डिफेंस कमीशन का होगा गठन

सेल्फ डिफेंस कमीशन का होगा गठन

जिला स्काई मार्शल आर्ट की सोनाली दत्त बनी जिलाध्यक्ष

धौलपुर. जिला स्काई मार्शल आर्ट संघ धौलपुर के चुनाव चुनाव अधिकारी अतेंद्र वशिष्ठ ने राजस्थान स्काई मार्शल आर्ट के पर्यवेक्षक संतोष कुमार एवं डिस्ट्रिक्ट ओलंपिक एसोसिएशन पर्यवेक्षक बहादुर सिंह की देखरख में निर्विरोध संपन कराए।कार्यकारिणी में कार्यकारिणी अध्यक्ष सोनाली दत्त शर्मा, उपाध्यक्ष मृदुला त्रिवेदी, सचिव कुसुम मिश्रा, संयुक्त सचिव हरीश रावत, कोषाध्यक्ष हिमाशु धाकरे, कार्यकारिणी सदस्य हर्षवर्धन शर्मा व अजय गुर्जर को शामिल किया गया है।
सेल्फ डिफेंस कमीशन की कवायद

मार्शल आर्ट से जुड़े जिला खेल संघों की बैठक सोनाली दत्त शर्मा की अध्यक्षता में हुई। सोनाली ने कहा कि जिले में शीघ्र 5 सदस्यीय सेल्फ डिफेंस कमीशन का गठन किया जाएगा, जो जिला कराटे संघ, जिला बॉक्सिंग संघ, जिला कुडो संघ, जिला ताई कावंडो संघ, जिला वूशु संघ, जिला आस्टे डू अखाड़ा संघ से मिलकर बनाया जाएगा।
कमीशन इन संघों की गतिविधि को नियंत्रित करने के साथ इनके विकास के लिए योजना तैयार करेगा। इन संघों के नियमित प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार कराने का कार्य करेगा। खिलाडिय़ों के लिए आवश्यक संसाधन जुटाने के प्रयास करेगा। बैठक में जिला मुक्केबाजी संघ कोषाध्यक्ष चन्द्रशेखर शर्मा, जिला कराटे संघ सचिव राशिद खान, जिला कुडो संघ सचिव शारूख खान, जिला वूशु संघ सचिव गुंजन, जिला ताई कमांडो संघ के सचिव सुलेमान ने भी विचार व्यक्त किए।

Home / Ajmer / सेल्फ डिफेंस कमीशन का होगा गठन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो