scriptAjmer by poll: देखिए कितने मालदार हैं लाम्बा और शर्मा, करोड़ों की दौलत है दोनों के पास | Sharma and Lanba declare property both candidates are millionaire | Patrika News
अजमेर

Ajmer by poll: देखिए कितने मालदार हैं लाम्बा और शर्मा, करोड़ों की दौलत है दोनों के पास

भाजपा एवं कांग्रेस के प्रत्याशियों की सम्पत्ति दो-दो करोड़ से अधिक है।

अजमेरJan 11, 2018 / 07:48 am

Chandra Prakesh joshi

candidates declare property

congress-bjp candidates declare property

चंद्रप्रकाश जोशी/अजमेर। लोकसभा उपचुनाव में भाजपा एवं कांग्रेस के प्रत्याशियों की सम्पत्ति दो-दो करोड़ से अधिक है। निर्वाचन नामांकन पत्र में प्रत्याशियों की ओर से प्रस्तुत किए गए संपत्ति ब्यौरा की रिपार्ट के मुताबिक कांग्रेस प्रत्याशी रघु शर्मा एवं उनकी पत्नी की कुल सम्पत्ति करीब 2 करोड़ 48 लाख 56 हजार 695 रुपए हैं।
वहीं भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप लाम्बा व एवं उनकी पत्नी की कुल सम्पत्ति करीब 2 करोड़ 37 लाख 82 हजार 145 रुपए हैं। ऐसे में कांग्रेस प्रत्याशी शर्मा सम्पत्ति के मामले में लाम्बा से 1 लाख 74 हजार 550 रुपए आगे हैं। दोनों प्रत्याशियों के पास नकदी, बैंक जमा के साथ आभूषण, अचल सम्पत्ति एवं वाहनों की अनुमानित लागत के अनुसार दर्शाई गई है। रामस्वरूप लाम्बा के पिता दिवंगत सांवरलाल राज्य मंत्रीमंडल में लम्बे अर्से तक मंत्री और विधायक रहे हैं। लिहाजा उन्हें पिता की सम्पत्ति का ब्यौरा देना भी जरूरी था। उधर रघु शर्मा भी कांग्रेस में तीन दशक से सक्रिय हैं। वे भी विधायक और मुख्य सचेतक रहे हैं। साथ ही खान और ट्रेलर कारोबार कर रहे हैं।
लग्जरी गाड़ी व ट्रोले हैं शर्मा के पास
कांग्रेस प्रत्याशी वाहनों के मामले में भी आगे हैं। उनके पास फोर्ट आईकोन व स्कॉर्पियो लग्जरी कारें हैं तो दो ट्रोला एवं एक पिकअप हैं।

रामस्वरूप लाम्बा
नकद 1,00,000
बैंक में जमा 25,714

शेयर में निवेश 66,23390
बचत, बीमा पॉलिसी 200000

वाहन 725000
आभूषण 3,10,000

सकल कुल मूल्य 79,84,104.
……………………

पत्नी

नकद 60,000
बैंक में जमा 7400

शेयर में निवेश -कुछ नहीं
बचत, बीमा पॉलिसी -कुछ नहीं
वाहन -नहीं
आभूषण 5,70,000

सकल कुल मूल्य 6,37,428.
………………………….

कृषि भूमि 92,25000 (स्वयं व पैतृक)
आवासीय मकान मालपुरा 450000

आवासीय मकान गौरवनगर जयपुर 26,46000
आवासीय भवन गोपालपुरा 150000

अपार्टमेंट मानसरोवर जयपुर 1125000
अपार्टमेंट आवासन मंडल भिवाड़ी 274613
आवासीय मकान सिविल लाइन अजमेर 875000
आवासीय भवन घूघरा 360000

कुल 1,4405613

पत्नी के नाम

आवासीय भवन ब्यावर 755000
…………………………………………………………………

कांग्रेस प्रत्याशी रघु शर्मा नकद 2,15,500

बैंक में जमा 37,77195
शेयर में निवेश 10000
बचत, बीमा पॉलिसी- नहीं
वाहन 3525000

आभूषण 3,00,000
सकल कुल मूल्य 78,27,695.

……………………

पत्नी
नकद 103000

बैंक में जमा 520000
शेयर में निवेश -6000ं

बचत, बीमा पॉलिसी -कुछ नहीं
वाहन -नहीं

आभूषण 4,00,000
सकल कुल मूल्य 10,29, 000
………………………….
कृषि भूमि 17.55000 (स्वयं व पैतृक)

सावर में खनन पट्टा (पार्टनर) 1.60000
आवासीय मकान जयपुर 2500000

अपार्टमेंट जयपुर 1500000
आवासीय भूखण्ड (पैतृक1/7 हिस्सा) 200000

कुल 60,00000
पत्नी के नामआवासीय भवन जयपुर 1 करोड़

ऋण व वित्तीय दायित्व
शिक्षा पर ऋण 20,00000
पिकअप वाहन ऋण 5,60000

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो