उद्योगनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात रेडीमेड कपड़े की दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की दमकलों ने आग पर काबू पाया।
आग ने विकराल रूप ले लिया
प्रत्यक्षदर्शी भरत पांचाल ने बताया कि रात करीब पौने 11 बजे करीब प्रेमनगर द्वितीय स्थित तेजाजी चौक के पास कपड़े की दुकान से धुंआ निकला देख लोगों ने दुकान मालिक आरकेपुरम निवासी पप्पू सुमन व अग्निशमन विभाग को फोन किया। लोगों ने दुकान का शटर तोडऩे का प्रयास भी किया लेकिन शटर नहीं टूटा। आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप ले लिया। करीब आधे घंटे बाद दमकल मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से शटर तोडकऱ आग पर काबू पाया।
शार्ट सर्किट से लगी आग
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि रेडीमेड कपड़े की दुकान में आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। दो दुकानों को मिलाकर कपड़े की दुकान खोल रखी थी। दुकान मालिक शादी में गया हुआ बताया। रात 12 बजे तक दुकान मालिक मौके पर नहीं पहुंचा था। दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी मौके पर पहुंच गए थे। कर्मचारियों ने बताया कि आग से करीब 20 लाख रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है।