scriptसिंगल यूज़ प्लास्टिक के यह हैं बेहतरीन विकल्प | single use plastic : these are better options | Patrika News
अजमेर

सिंगल यूज़ प्लास्टिक के यह हैं बेहतरीन विकल्प

विकल्प अपनाकर बच सकेंगे प्लास्टिक कचरे से1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पाद पर प्रतिबंध
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने की पांच बड़ी इकाइयां सीज

अजमेरJun 29, 2022 / 07:15 pm

tarun kashyap

सिंगल यूज़ प्लास्टिक के यह हैं बेहतरीन विकल्प

आगरा गेट सब्जी मंडी पर लगी कपड़ों के थैले की वेंडिंग मशीन

तरूण कश्यप

अजमेर. दो दिन बाद सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पाद का उपयोग बंद हो जाएगा। बड़े पैमाने पर उपयोग किए जा रहे सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादों के स्थान पर जूट-कागज, कपड़ा, बांस आदि के उत्पाद विकल्प बनेंगे। इससे जूट-कागज उत्पादों के उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। वहीं इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे।राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, अजमेर की ओर से सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादों का उपयोग बंद करने के साथ ही इन उत्पादों के विकल्पों के प्रयोग को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार पर्यावरण व बड़े जलाशयों के लिए घातक साबित हो रहे प्लास्टिक कचरे के खतरे से निपटने के लिए 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादों के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने जा रही है।
गैर स्वच्छ ईंधन में दूसरे स्थान पर राजस्थान

गैर स्वच्छ ईंधन उपयोग करने के मामले में राजस्थान देश में दूसरे स्थान पर है। पहले पर बंगाल है, जहां केवल 40.2 घरों में स्वच्छ ऊर्जा का इस्तेमाल होता है। राजस्थान में यह 41.4 प्रतिशत है। प्रदेश के शेष घरों में सूखी लकड़ी, गोबर के थेपले का इस्तेमाल करके खाना पकाया जाता है। स्वच्छ ईंधन उपयोग करने में 79.7 प्रतिशत के साथ महाराष्ट्र व कर्नाटक पहले स्थान पर है।
ये हो सकते हैं विकल्प

बांस से बनी पर्यावरण अनुकूल ईयरबड्स

बांस से बनी पर्यावरण अनुकूल डंडियां

कागज़ व कपडे के झंडे

लकड़ी व बांस की स्टिक

कागज़ के स्ट्रॉ
सजावटी पेपर व अन्य सामग्री

कागज़ से निर्मित सामान

कांच, स्टील, पेपर, बोन चाइना व मिट्टी से बनी वस्तुएं

सिरेमिक के बर्तन

बांस व लकड़ी से बने आइटम्स

परंपरागत मिट्टी के पात्र
पत्तों से निर्मित आइटम्स

कपड़े/ कागज़ / जूट से बने थैले

इन उत्पादों पर लगेगा बैन

प्लास्टिक स्टिक वाले ईयरबड्स्

गुब्बारे में लगने वाले प्लास्टिक स्टिक

प्लास्टिक के झंडे
कैंडी स्टिक

आइस्क्रीम स्टिक

सजावट वाले थर्माकोल

प्लास्टिक कप, प्लेट, गिलास, कांटा, चम्मच, चाकू, स्ट्रॉ, ट्रे जैसी कटलरी आइटम

मिठाई के डिब्बों पर लगाई जाने वाली प्लास्टिक फिल्म

प्लास्टिक के निमंत्रण पत्र
प्लास्टिक से बने सिगरेट के पैकेट

100 माइक्रोन से कम मोटाई वाले पीवीसी बैनर

75 माइक्रोन से कम मोटाई वाली थैलियां

विभाग ने की कार्रवाई

विभाग की ओर से सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पाद बनाने वाली इकाइयों का सर्वे किया जा चुका है। 15 जून तक सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादन बंद करना था। ऐसा नहीं करने वाली इकाइयों को नोटिस दिए।औद्योगिक क्षेत्र पालरा व गेगल में िस्थत 5 बड़ी इकाइयों को सीज किया जा चुका है। अन्य ने स्वयं के स्तर पर मशीनों से उत्पादन का काम रोक दिया है।
दीपक तंवर, क्षेत्रीय अधिकारी, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल, किशनगढ़ का कहना है कि सिंगल यूज प्लास्टिक प्रोडक्ट्स बनाने वाली इकाइयों पर कार्रवाई की गई है। साथ ही, इसके विकल्प के रूप में काम में लिए जाने वाले उत्पादों के उपयोग के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं।

Home / Ajmer / सिंगल यूज़ प्लास्टिक के यह हैं बेहतरीन विकल्प

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो