scriptआमरण अनशन पर पटवार संघ के प्रदेशाध्यक्ष | State President of Patwar Union on fast unto death | Patrika News
अजमेर

आमरण अनशन पर पटवार संघ के प्रदेशाध्यक्ष

-राजस्व मंडल के बाहर जारी है धरना-जयपुर जिले के राजस्वकर्मी हुए शामिल
7 सूत्रीय मांगों को लेकर राजस्वकर्मी कर रहे अभियान का बहिष्कार

अजमेरOct 03, 2021 / 09:09 pm

bhupendra singh

ajmer

ajmer

अजमेर. सात सूत्रीय मांगों को लेकर राजस्व सेवा परिषद के बैनर तले तहसीलदार सेवा परिषद कानूनगो संघ और पटवार संघ की ओर से सम्पूर्ण बहिष्कार करते हुए राजस्व मंडल के बाहर अनशन और धरना रविवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। पटवार संघ प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र निम्मीवाल के आमरण अनशन का दूसरा दिन है। निम्मीवाल के साथ युगल किशोर, सतीश शर्मा, रामलाल गुर्जर, विनोद कंवरियां और हिम्मत सिंह ने भी क्रमिक अनशन शुरू किया। पटवार संघ जिलाध्यक्ष विनोद रतनू ने बताया कि रविवार को जयपुर जिले के समस्त राजस्व कार्मिक तहसीलदार संघ के प्रीति चौहान, अरविंद कविया, हरेंद्र मूड कानूनगो संघ भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष भंवर रणजीत सिंह (पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पटवार संघ) और भीलवाड़ा पटवार संघ जिलाध्यक्ष सौमित्र दाधीच, नरेंद्र कविया के नेतृत्व में धरने में शामिल हुए।
मांगे नहीं माने जाने तक चलेगा धरना
राजस्व सेवा परिषद ने चेतावनी दी है कि ये धरना प्रदर्शन और अनशन का कार्यक्रम तब तक चलता रहेगा जब तक सरकार परिषद की सात सूत्री मांगे नहीं मान लेती। सरकार द्वारा शुरू किए गए प्रशासन गांवों के संग और शहरों के संग अभियान में दूसरे दिन भी काम नहीं हुए और साथ ही आमजन के सामान्य काम भी ठप हो जाने से आमजन और किसान वर्ग परेशान रहा। इसके लिए सरकार जिम्मेदार है। परिषद के अनुसार राज्य में कई जगह पर आमजन ने राजस्व कर्मिको के हड़ताल पर जाने पर जाने पर शिविरों में जमकर हंगामा किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो