scriptStudent election: 11 हजार से ज्यादा विद्यार्थी चुनेंगे अपने छात्रनेता | Student Election: 11 thousand voters elects there leaders | Patrika News

Student election: 11 हजार से ज्यादा विद्यार्थी चुनेंगे अपने छात्रनेता

locationअजमेरPublished: Aug 18, 2022 05:48:49 pm

Submitted by:

raktim tiwari

स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं के विद्यार्थियों ने सूची में नाम तलाशे।

11 हजार से ज्यादा विद्यार्थी चुनेंगे अपने छात्रनेता

11 हजार से ज्यादा विद्यार्थी चुनेंगे अपने छात्रनेता

छात्रसंघ चुनाव की हलचल तेज हो गई है। सोमवार को सभी कॉलेज और महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में मतदाता सूची जारी हुई। इसमें 11 हजार विद्यार्थियों के नाम शामिल हैं। स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं के विद्यार्थियों ने सूची में नाम तलाशे।

सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय, राजकीय कन्या महाविद्यालय, दयानंद कॉलेज, संस्कृत कॉलेज, श्रमजीवी कॉलेज, महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय और जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में 26 अगस्त को छात्रसंघ चुनाव होंगे।

तयशुदा कार्यक्रम के मुताबिक सभी संस्थाओं में गुरुवार को अंतरिम मतदाता सूची लगाई। सुबह सूची लगते ही विद्यार्थी ढूंढने में व्यस्त हो गए। कई विद्यार्थियों ने नोटिस बोर्ड पर लगी सूची और दोस्तों के साथ सेल्फी भी ली।

20 लगेगी अंतिम सूची

कार्यक्रम के तहत 20 अगस्त को दोपहर 1 बजे तक मतदाता सूची पर आपत्ति ली जाएगी। चुनाव समिति और प्रॉक्टर बोर्ड इनका निस्तारण करेगा। इसी दिन दोपहर 2 से 5 बजे तक अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। अंतिम सूची में शामिल मतदाता (विद्यार्थी) 26 अगस्त को चुनाव में मतदान कर सकेंगे।

 

पढ़ें यह खबर..शाहिब चित्तूर विवाद : खादिम ने वीडियो जारी कर जताया खेद

ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में पैदल हज यात्री शाहिब चित्तूर की जियारत के दौरान उपजे घटनाक्रम के बाद खादिम ने वीडियो जारी कर खेद जताया। उन्होंने वाक्ये पर अफसोस जताते हुए शाहिब की हज यात्रा पूरी होने की दुआ की।

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/x845ct7

मंगलवार सुबह पैदल हज यात्री शाहिब चित्तूर गरीब नवाज की दरगाह में हाजिरी देने पहुंचा था। यहां मजार शरीफ पर दुआ पढ़ने के दौरान खादिम ने परम्परानुसार उसके सिर पर हाथ रखा। इस पर शाहिब ने उनका हाथ छिटक दिया। खादिम ने उसका व्यवहार देखकर आस्ताना शरीफ से बाहर जाने को कहा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो