scriptStudent union election 2018: बागी-निर्दलीय डटे मैदान में, रोचक होगा मुकाबला | Student union election: independent candidate create problem | Patrika News
अजमेर

Student union election 2018: बागी-निर्दलीय डटे मैदान में, रोचक होगा मुकाबला

www.patrika.com/rajasthan-news

अजमेरAug 27, 2018 / 05:07 am

raktim tiwari

student union election

student union election

अजमेर. छात्रसंघ चुनाव में निर्दलीय और बागी प्रत्याशियों के डटे रहने से चुनाव रोचक हो गए हैं। इस बार एनएसयूआई और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं की मुसीबतें बढऩी तय है। सभी संस्थाओं में प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी हुई। कुछ प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए तो कहीं आपत्तियों के चलते नामांकन रद्द हो गए।
महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय, राजकीय कन्या महाविद्यालय, राजकीय लॉ कॉलेज, संस्कृत कॉलेज, श्रमजीवी कॉलेज, जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज और सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में वैध नामांकन सूची का प्रकाशन सुबह 10 बजे किया गया। सुबह 11 से 2 बजे तक प्रत्याशियों द्वारा नाम वापसी का दौर चला। इसके बाद अंतिम नामांकन सूची का प्रकाशन किया गया।
यूं होगा चुनाव में मुकाबला
एमडीएस विश्वविद्यालय में इस बार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष पद प्रत्याशी लोकेश गोदारा का मुकाबला निर्दलीय पंकज रुलानिया और एनएसयूआई प्रत्याशी हेमंत धनवानी से होगा। राजकीय कन्या महाविद्यालय में एनएसयूआई और अभाविप सहित बागी प्रत्याशी मैदान में डटे हैं। सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में चुनाव सबसे रोचक होंगे। यहां एनएसयूआई के गुटों ने चारों पदों पर चार-चार प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बागी उम्मीदवार भी चुनाव लड़ रहे हैं। दयानंद कॉलेज में भी एनएसयूआई बगावत से जूझ रही है। यहां भी अध्यक्ष और अन्य पदों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने ताल ठोकी है।
पूरक परीक्षाएं 5 सितम्बर से
अजमेर. महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय की वर्ष 2018 की पूरक परीक्षा फार्म भरने जारी हैं। विद्यार्थी तीन गुना परीक्षा शुल्क से मंगलवार तक ऑनलाइन फार्म भर सकेंगे। पूरक परीक्षाएं ५ सितम्बर से प्रारंभ होंगी।
परीक्षा नियंत्रक प्रो. सुब्रतो दत्ता के अनुसार बीए, बीएससी, बी.कॉम तृतीय वर्ष (पास कोर्स और ऑनर्स), बीपीएड, बीएससी/बीए बीएड प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष, चतुर्थ वर्ष (रीजनल कालेज), बीसीए, बीएससी आईटी/कम्प्यूटर साइंस/बायोटेक, नैच्यूरोपैथी एन्ड यौगिक साइंस तृतीय वर्ष के कई विद्यार्थियों के विभिन्न विषयों में पूरक आई है।

Home / Ajmer / Student union election 2018: बागी-निर्दलीय डटे मैदान में, रोचक होगा मुकाबला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो